Year Ender 2025: साल 2025 में कई बड़े धार्मिक आयोजन हुए जो देश-दुनिया में काफी चर्चा में रहे. 2025 आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा है. साल की शुरुआत में महाकुंभ मेले के साथ हुई थी. महाकुंभ के साथ ही इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा काफी चर्चाओं में रही. बाबा बागेश्वर की पदयात्रा चर्चाओं में थी इसके साथ ही राम मंदिर का ध्यवारोहण समारोह हुआ.
साल 2025 के बड़े धार्मिक आयोजन
आस्था और परंपरा का समागम महाकुंभ
महाकुंभ मेले का आयोजन इस साल प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में किया गया. यह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि, दुनिया की नजरों में बहुत बड़ा धार्मिक उत्सव था. महाकुंभ मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चला. 45 दिनों के महाकुंभ मेले में दुनियाभर से श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला. महाकुंभ में त्रिवेणी संगम स्नान, प्राचीन हनुमान मंदिर, शाही स्नान की तिथियां और गंगा आरती आकर्षण का केंद्र रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महाकुंभ मेले में करीब 66 करोड़ लोग शामिल हुए.
---विज्ञापन---
धार्मिक आस्था का प्रतीक जगन्नाथ रथ यात्रा
ओडिशा के पुरी में स्थिति श्री जगन्नाथ मंदिर में हर वर्ष जगन्नाथ रथ यात्रा का बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जाता है. साल 2025 में जगन्नाथ रथ यात्रा काफी चर्चा में रही. इस बार 27 जून से लेकर 5 जुलाई तक यह जगन्नाथ रथ यात्रा चली. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजते हैं. भक्त रथ को खींचते हैं. ऐसा माना जाता है कि, इससे भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. अनुमान के अनुसार, 2025 की जगन्नाथ रथ यात्रा में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - आचार्य चाणक्य की चेतावनी, इंसान की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, तुरंत बना लें दूरी
बाबा बागेश्वर की "सनातन हिंदू एकता पदयात्रा"
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नवंबर 2025 में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आयोजन किया. 10 दिनों की यह पदयात्रा दिल्ली से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त हुई थी. यह यात्रा सनातन धर्म की एकता को मजबूत को करने की दृष्टि से की गई थी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस पदयात्रा में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. इस पदयात्रा में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन, हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, WWE रेसलर द ग्रेट खली शामिल हुए थे. खबरों के मुताबिक, इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे.
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह
25 नवंबर 2025, को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया. राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही खास था. राम मंदिर निर्माण के संघर्षों के बाद मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा लहराई. यह पल भगवान राम के जन्मस्थान पर सदियों की प्रतीक्षा के बाद संभव हो पाया. राम मंदिर ध्वजारोहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. राम मंदिर पर फहराए गए ध्वज की कई खासियत थी. यह धर्म ध्वज केसरिया रंग का 20 फीट लंबा और 11 फीट ऊंचा है. इस ध्वज पर ॐ, सूर्य और कोविदार वृक्ष की तस्वीरें हैं.
ये भी पढ़ें – Guru Gochar 2025: गुरु के गोचर से इन 3 राशियों का जीवन होगा उथल-पुथल, बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.