TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Lohri 2026: आज है लोहड़ी, करें ये 3 आसान काम, पूरे साल मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान

Lohri 2026 Today: आज 13 जनवरी, 2026 को लोहड़ी मनाई जा रही है. नई फसल, अग्नि और दान से जुड़ा यह पर्व बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि आज 3 खास जरूर करने चाहिए, जिससे साल भर सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. आइए जानते हैं, ये 3 काम कौन-से हैं और क्या सच में ये छोटे उपाय भाग्य बदल सकते हैं?

Lohri 2026 Today: लोहड़ी उत्तर भारत का प्रमुख लोक पर्व है. यह नई फसल के स्वागत और परिश्रम के सम्मान का त्योहार माना जाता है. वर्ष 2026 में लोहड़ी आज, 13 जनवरी को मनाई जा रही है. इस दिन अग्नि, दान और शुभ कामों का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि लोहड़ी पर किए गए छोटे उपाय पूरे वर्ष सकारात्मक फल देते हैं. आइए जानते हैं, लोहड़ी के दिन कौन-से 3 काम करने से मुश्किलों पर जीत हासिल होती है और पूरे साल सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है?

लोहड़ी का सांस्कृतिक महत्व

लोहड़ी खास तौर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में मनाई जाती है. खेतों में लहलहाती खड़ी फसल और सूर्य के उत्तरायण होने की खुशी इस पर्व से जुड़ी है. शाम को अलाव जलाया जाता है. लोग गीत गाते हैं और परिवार-समाज के साथ आनंद साझा करते हैं. यह पर्व आपसी प्रेम और एकता का संदेश भी देता है.

---विज्ञापन---

अलाव में अर्पण करें शुभ वस्तुएं

लोहड़ी की आग में तिल, गुड़ और रेवड़ी डालना शुभ माना जाता है. ये चीजें मिठास, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक हैं. माना जाता है कि अग्नि में अर्पण करने से नकारात्मकता दूर होती है. यदि तिल उपलब्ध न हो तो मूंगफली डाल सकते हैं. अर्पण करते समय मन में सकारात्मक विचार रखें.

---विज्ञापन---

दान से बढ़ती है पुण्य ऊर्जा

इस दिन जरूरतमंदों को दान करना बहुत लाभकारी माना गया है. तिल, गुड़, अनाज, कपड़े या गर्म वस्त्र दान किए जा सकते हैं. विशेष रूप से बच्चों और कन्याओं को रेवड़ी देना शुभ माना जाता है. दान से मन को शांति मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

ये भी पढ़ें: Name Personality Traits: मेहनत से किस्मत को अपनी ओर मोड़ लेते हैं ‘अ’ नाम वाले लोग, काम से नहीं करते हैं कंप्रोमाइज

अलाव की परिक्रमा और मनोकामना

लोहड़ी की आग के चारों ओर सात बार परिक्रमा करें. परिक्रमा करते समय अपनी इच्छा मन में दोहराएं. ऐसा माना जाता है कि सच्चे भाव से की गई कामना पूरी होती है. परिवार के साथ मिलकर यह कर्म करने से आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं.

बच्चों और बड़ों का आशीर्वाद

लोहड़ी के दिन बच्चों को आशीर्वाद देना और बड़ों का सम्मान करना शुभ माना गया है. यह परंपरा परिवार में प्रेम और सौहार्द बढ़ाती है. कहा जाता है कि इस दिन दिया गया आशीर्वाद लंबे समय तक फल देता है.

सकारात्मकता का संदेश

लोहड़ी का यह पावन पर्व जीवन में ऊर्जा, उत्साह और सामूहिक खुशी का संदेश देता है. यह दिन स्वच्छता, सद्भाव और परिश्रम का संकल्प लेंने का दिन है. घर में दीप जलाएं और मीठा बांटें. सकारात्मक सोच के साथ नए कार्य की योजना बनाना भी अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Weak Planet Effects: जब स्वास्थ्य न दे रहा हो साथ, उलझा-उलझा हो मन, ये ग्रह हो सकता है दूषित या कमजोर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---