TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Lohri 2026 Upay: लोहड़ी की रात पूजा करने के बाद करें ये 3 उपाय, सालभर खुशियों और धन से भरा रहेगा घर

Lohri 2026 Upay: लोहड़ी के पर्व को खुशियों और उत्साह का प्रतीक माना जाता है, जिस दिन कुछ उपायों को करके नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों से छुटकारा पाया जा सकता है. चलिए जानते हैं साल 2026 में किस दिन लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा. साथ ही आपको लोहड़ी की रात किए जाने वाले अचूक उपायों की जानकारी मिलेगी.

Credit- AI Gemini

Lohri 2026 Upay: लोहड़ी को उत्तर भारत का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है, जो कि नए साल की शुरुआत में मनाया जाता है. लोहड़ी की रात घर के आंगन में लकड़ियों से पवित्र अग्नि जलाई जाती है, जिसके बाद उसकी पूजा की जाती है. साथ ही अग्नि में तिल, रेवड़ी, मूंगफली और गुड़ अर्पित किए जाते हैं. पूजा करने के बाद लोग भांगड़ा और गिद्धा भी पाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, लोहड़ी के पर्व को जीवन में नई ऊर्जा के आगमन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन लोग अग्नि देव और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं और नववर्ष में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए लोहड़ी की रात करने वाले सिद्ध उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लाभ व्यक्ति को एक या दो दिन नहीं, बल्कि सालभर होगा.

---विज्ञापन---

लोहड़ी की रात करने वाले उपाय

  • लोहड़ी की पूजा करने के बाद लाल कपड़े में तिल बांधकर गरीबों को दें. इससे न सिर्फ आपको नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी, बल्कि माता लक्ष्मी भी खुश होंगी. साथ ही आपको पैसों की कमी से मुक्ति मिलेगी.
  • लोहड़ी की रात अपने घर के प्रत्येक कोने में घी के दीपक जलाएं. घर में दीपक रखते समय घर की सुख-शांति की प्रार्थना करें और अपने इष्ट देवता को याद करें. इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जिससे घर वाले बुरी नजर से दूर रहेंगे.
  • यदि आपके घर में हर समय क्लेश रहता है या आप पैसों की कमी से परेशान हो गए हैं तो लोहड़ी के दिन अग्नि की पूजा करें. पूजा के बाद लोहड़ी की बची हुई अधजली लकड़ी को घर लाकर पश्चिम दिशा में रख दें. इससे घर में बुरी शक्तियों का वास नहीं होगा, बल्कि खुशहाली, धन और समृद्धि का वास होगा. साथ ही घर वालों की सेहत अच्छी रहेगी.

ये भी पढ़ें- Mercury Transit 2026 Horoscope: शुरू हुए इन 3 राशियों के संघर्ष से भरे दिन, बुध गोचर का पड़ रहा है अशुभ प्रभाव

---विज्ञापन---

लोहड़ी जलाने का शुभ मुहूर्त

लोहड़ी के दिन शाम में सूर्यास्त के बाद अग्नि की पूजा करना शुभ होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार 13 जनवरी 2026 को सूर्यास्त 6 बजे होगा. ऐसे में 6 बजे के बाद आप लोहड़ी जला सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---