TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी व्रत में क्या करें और क्या नहीं? जानें 14 अहम नियम

Janmashtami Vrat Niyam: कृष्ण जी की पूजा के लिए जन्माष्टमी के दिन को बेहद खास माना जाता है। इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ कृष्ण जी के जन्म का उत्सव मनाया जाता है। चलिए जानते हैं साल 2025 में किस दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। साथ ही आपको व्रत के 14 जरूरी नियमों के बारे में पता चलेगा।

Credit- Social Media

krishna Janmashtami 2025 Vrat Niyam: हर साल देशभर में धूमधाम से कृष्ण जन्‍माष्‍टमी का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, द्वापर युग में भाद्रमास माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि को मध्य रात्रि में कृष्ण जी का जन्म हुआ था। तभी से हर साल इस तिथि पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। साल 2025 में 15 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा। जबकि 16 अगस्त 2025 को इस्कॉन जन्माष्टमी मनाई जाएगी। माना जाता है कि जो लोग इस दिन कृष्ण जी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं, उन्हें लड्डू गोपाल की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

हालांकि जन्माष्टमी के व्रत के दौरान कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है, अन्यथा व्यक्ति को पुण्य नहीं मिलता है। इसलिए आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए कृष्ण जन्माष्टमी के 14 जरूरी नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पालन हर व्रती को करना चाहिए। वहीं, जो लोग व्रत नहीं रख पाएं, तब भी इन नियमों का पालन जरूर करें। इससे आपको कहीं न कहीं लाभ जरूर होगा।

---विज्ञापन---

जन्माष्टमी व्रत के नियम

  • अष्टमी तिथि के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें।
  • व्रत के दौरान दिन में सोने से बचें।
  • जन्माष्टमी के व्रत में अन्न और नमक ग्रहण करना वर्जित होता है। इसके अलावा तामसिक भोजन और मांस मदिरा का सेवन न करें।
  • जन्माष्टमी व्रत में आप फल, दूध, दही, कुट्टू के आटे से बनी रोटी, साबूदाना, शकरकंद, मखाने, नारियल पानी और ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं।
  • जन्माष्टमी के व्रत का पारण रात 12 बजे कृष्ण जी का जन्‍म करवाने के बाद होता है। इसलिए सूर्योदय तक व्रत का पालन करें।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं राशि अनुसार भोग, प्राप्त होगी विशेष कृपा

---विज्ञापन---

  • जन्‍माष्‍टमी के दिन सुबह-शाम कृष्ण जी की पूजा करना शुभ होता है।
  • पूजा के दौरान कृष्ण जी को आप जिन चीजों का भोग लगाते हैं, उसी को प्रसाद के रूप में खाकर व्रत खोलें।
  • व्रत के दौरान गुस्सा न करें और नकारात्मक चीजों से दूर रहें।
  • व्रत के दिन बाल, नाखून और दाढ़ी काटना अशुभ होता है।
  • व्रत का पारण करने से पहले दान या गौ सेवा जरूर करनी चाहिए। इससे पुण्य मिलता है।
  • जन्माष्टमी के दिन काले रंग के कपड़े न तो धारण करें और न ही काले रंग की किसी वस्तु का इस्तेमाल करें।
  • व्रत का पारण करने के बाद घर के बुजुर्गों और गुरु का आशीर्वाद लें।
  • खुले बालों में महिलाओं को कृष्ण जी की पूजा नहीं करनी चाहिए।
  • कृष्ण जी की पूजा करते समय सिर ढक लेना चाहिए। अन्यथा आपको पाप लग सकता है।

जन्माष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें- Janmashtami Upay: जन्माष्टमी पर करें ये 5 उपाय, श्रीकृष्ण की असीम कृपा से हर इच्छा हो सकती है पूरी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---