Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Yogini Ekadashi 2025: धन संकट, कर्ज और पारिवारिक कलह से परेशान हैं? योगिनी एकादशी पर करें ये 5 उपाय; दूर होंगे कष्ट-क्लेश

Yogini Ekadashi 2025: यदि आप भी धन संबंधी परेशानियों, कर्ज या पारिवारिक तनाव से जूझ रहे हैं, तो योगिनी एकादशी 2025 के पावन मौके पर यहां बताए गए इन उपायों को अपना सकते हैं। तंत्र विद्या विशारद और ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन के अनुसार, ये दिन न सिर्फ आपकी इच्छाएं पूरी कर सकता है, बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का मार्ग भी खोल सकता है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय?

Yogini Ekadashi 2025: पंचांग के अनुसार, हर माह दो बार आने वाली एकादशी तिथि में से आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की योगिनी एकादशी का खास महत्व है। यह तिथि 21 जून 2025 को पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन के हर क्षेत्र में सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है। शास्त्रों के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने से हजारों ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। व्रत करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है। खासतौर पर धन से जुड़ी समस्याएं, कर्ज और पारिवारिक तनाव को दूर करने के लिए इस दिन किए गए उपाय बहुत फलदायी माने जाते हैं। आइए तंत्र विद्या विशारद और ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन से जानते हैं योगिनी एकादशी पर कौन-कौन से सरल उपाय करने चाहिए, ताकि जीवन से सभी प्रकार के कष्ट, क्लेश और परेशानियां दूर सके? ये भी पढ़ें: हाथ के पंजे पर ‘बाल उगना या गुच्छे बनना’ शुभ है या अशुभ, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

अटका धन पाने के उपाय

यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है या लंबे समय से लौट नहीं रहा है, तो योगिनी एकादशी की रात को एक गोमती चक्र लें। इसे घर के बाहर किसी सुनसान स्थान पर एक गड्ढा खोदकर दबा दें और प्रार्थना करें- 'हे विष्णु भगवान, मेरे धन मार्ग की रुकावटें दूर करें।' मान्यता है कि इस उपाय से अटका हुआ धन शीघ्र वापस मिलता है।

धन संकट से छुटकारा

धन की कमी या आर्थिक तंगी से परेशान हैं? तो इस दिन 11 गोमती चक्र और 3 एकाक्षी नारियल लेकर उन्हें पीले कपड़े में बांधें। पहले इन्हें विष्णु मंदिर में स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा करें। फिर यह पोटली अपने ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे व्यवसाय में वृद्धि होती है और आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं।

कर्ज से मुक्ति पाने का उपाय

कर्ज से परेशान लोग इस दिन भगवान विष्णु को केसर मिला दूध अर्पित करें और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें। पूजा के बाद इस दूध को प्रसाद रूप में ग्रहण करें। यह उपाय मानसिक तनाव कम करता है और धीरे-धीरे कर्ज से राहत दिलाता है।

शारीरिक-मानसिक कष्टों से छुटकारा

योगिनी एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करें। धूप, दीप, रोली और चावल से पूजन कर भगवान विष्णु को केले का फल और दूध चढ़ाएं। इससे न केवल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होती हैं, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।

पारिवारिक कलह से मुक्ति

यदि घर में अक्सर झगड़े, मतभेद या अशांति फैली रहती हो, तो योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के बाद थोड़ा-सा पंचामृत लेकर उसमें तुलसी डालें और सभी घरवालों को इसका एक-एक चम्मच प्रसाद रूप में दें। माना जाता है कि इस उपाय से घर में प्रेम, आपसी समझ और सौहार्द बढ़ता है। ये भी पढ़ें: मंगल दोष के लक्षण क्या हैं, क्यों माना जाता है खतरनाक? जानें ज्योतिष कारण और ग्रह शांति के अचूक उपाय डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---