TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Hanuman Puja: हनुमान जी के आगे जलाएं घी समेत इन 5 तेलों का दीपक, मिलेगी कर्ज, रोग और भय से मुक्ति

Hanuman Puja Kaise Karein: हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है, जो सच्ची भक्ति पर तुरंत कृपा करते हैं. उनकी पूजा में दीपक का विशेष महत्व है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस तेल का दीपक सबसे फलदायी होता है? जानिए, घी सहित 5 खास तेलों के दीपक से कैसे मिलती है कर्ज, रोग और भय से मुक्ति?

Hanuman Puja Kaise Karein: हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है. मान्यता है कि कलियुग में वे धरती पर सशरीर उपस्थित ऐसे देवता हैं, जो सच्चे मन से पुकारने पर तुरंत सहायता करते हैं. भय, रोग, कर्ज, शत्रु बाधा या मानसिक तनाव हो, हनुमान जी की आराधना हर समस्या में संबल देती है. उनकी पूजा में दीपक का विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि हनुमान जी के सामने किस तेल का दीपक जलाना अधिक फलदायी होता है? आइए जानते हैं, किस प्रकार के तेलों के दीपक जलाने पर साधक को क्या-क्या लाभ प्राप्त होते हैं?

दीपक जलाने का महत्व

हनुमान जी के सामने दीपक जलाना भक्ति, आस्था और समर्पण का प्रतीक है. दीपक की लौ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और मन को स्थिर बनाती है. सही तेल से जलाया गया दीपक पूजा को और अधिक प्रभावशाली बना देता है.

---विज्ञापन---

नारियल तेल का दीपक

नारियल तेल का दीपक बहुत शुभ माना जाता है. इसे हनुमान जी के सामने जलाने से जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं. यह तेल मानसिक शांति देता है और व्यक्ति को धैर्य व संतुलन प्रदान करता है. व्यापार या करियर में रुकावट हो तो यह उपाय लाभकारी माना जाता है.

---विज्ञापन---

चमेली तेल का दीपक

चमेली का तेल हनुमान जी को अत्यंत प्रिय बताया गया है. इस तेल का दीपक जलाने से शत्रु बाधा, नकारात्मक सोच और बुरी नजर से रक्षा होती है. साधक के मन से भय दूर होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: Premanand Maharaj Quotes: क्या पति-पत्नी के कर्म एक-दूसरे के जीवन को प्रभावित करते हैं? जानिए क्या कहते हैं प्रेमानन्द महाराज

सरसों तेल का दीपक

सरसों का तेल मंगल ग्रह से जुड़ा है और हनुमान जी मंगल के अधिदेवता माने जाते हैं. इस तेल का दीपक जलाने से मंगल दोष शांत होता है. क्रोध, झगड़े और दुर्घटना का भय कम होता है. नियमित पूजा से साहस और ऊर्जा का संचार होता है.

तिल तेल का दीपक

तिल का तेल शनि और मंगल दोनों से संबंधित माना गया है. हनुमान जी के सामने तिल के तेल का दीपक जलाने से आर्थिक तंगी, कर्ज और अस्थिरता में राहत मिलती है. यह उपाय विशेष रूप से शनिवार या मंगलवार को किया जाता है.

शुद्ध घी का दीपक

शुद्ध घी का दीपक सभी देवताओं को प्रिय है. हनुमान जी के लिए यह विशेष फलदायी माना गया है. इसे जलाने से स्वास्थ्य में सुधार, संतान सुख, नौकरी और विवाह से जुड़ी बाधाओं में सहायता मिलती है. घी का दीपक वातावरण को शुद्ध करता है.

इस तरह से जलाएं दीपक

दीपक जलाते समय मन शांत रखें. हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें. दीपक हमेशा साफ स्थान पर रखें और श्रद्धा के साथ प्रार्थना करें. नियमितता और विश्वास ही इस उपाय की सबसे बड़ी शक्ति मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Vastu Tips: किचन में माइक्रोवेव, मिक्सर और टोस्टर की गलत दिशा बना सकती है तंगहाल, जानिए रखने की सही जगह

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---