Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Hair on Hands: हाथ के पंजे पर बाल आना खोलता है व्यक्तित्व से जुड़े कई राज, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक बनावट और उसके रंग-रूप से व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. आइये जानते हैं कि, हाथ के पंजे पर बाल आना कैसा होता है. सामुद्रिक शास्त्र में इसका क्या महत्व बताया गया है.

Samudrik Shastra About Hair on Hands: किसी भी इंसान के व्यक्तित्व और भाग्य के बारे में उसके शरीर की बनावट और रंग रूप के जरिए जान सकते हैं. ऐसे ही शरीर के अंगों पर तिल और बाल होना भी उसके बारे में कई राज खोलता है. आज आपको बताएंगे कि, अगर हाथ के पंजे पर और उंगलियों पर बाल उग रहे हैं तो यह क्या संकेत देते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, हाथ के पंजे और उंगलियों पर बाल उगना किसी के स्वभाव और भाग्य के बारे में बहुत कुछ बताता है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

हाथ के पंजे पर बाल

अगर आपके हाथ के पंजे पर यानी हथेली के पीछे हाथ पर हल्के बाल आ रहे हैं तो यह संकेत देता है कि, वह व्यक्ति मेहनती और कर्मठ है. यह लोग कभी भी शारीरिक मेहनत से नहीं घबराते हैं और बल के जरिए सफलता हासिल करते हैं. यह अपनी मेहनत से अपना भाग्य बनाते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें - Samudrik Shastra: पैरों के तलवे में मौजूद निशानों से मिलते हैं राजयोग के संकेत, जान लें अपना भविष्य और भाग्य

---विज्ञापन---

बहुत घने और गुच्छे में बाल

अगर हाथ के पंजे पर बहुत ज्यादा बाल उग रहे हैं और गुच्छा बन रहा है तो यह सामान्य से अलग होता है. यह संकेत देता है कि, व्यक्ति मानसिक और आर्थिक तनाव में रहता है. यह लोग मेहनत के बाद भी धन इकट्ठा नहीं कर पाते हैं. यह लोग अक्सर उलझनों में फंसे रहते हैं. इन्हें फैसले लेने में कठिनाई होती है.

उंगलियों पर बाल

हाथ के पंजे के अलावा उंगलियों पर बाल उगते हैं तो सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, यह व्यक्ति के बुद्धिमान, रचनात्मक और विचारशील होने का संकेत होता है. ऐसे लोग लेखन, कला और संगीत के क्षेत्र में काफी नाम कमाते हैं. अगर बाल हल्के होते हैं तो इसका अर्थ है कि, व्यक्ति जल्दी घबराता नहीं है. ऐसे लोग सोच-समझकर फैसले लेते हैं. यह लोग अक्सर दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं.

ये भी पढ़ें - Finger Bigger Than Thumb Meaning: पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली का बड़ा होना है अहम संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---