TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Hair On Cheek: अजीब लेकिन अहम संकेत है लड़कियों व महिलाओं के गाल पर बाल का उगना, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Hair On Cheeks Female Meaning: लड़कियों व महिलाओं के गाल पर बाल का उगना सामान्य नहीं है. इसे मेडिकल साइंस में हार्मोनल डिसबैलेंस का एक मुख्य कारण माना जाता है, जबकि सामुद्रिक शास्त्र में शुभ और अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है. आइए जानते हैं गाल पर बाल उगने का महत्व क्या है और इसका जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है.

Credit- Social Media

Hair On Female Face: सामुद्रिक शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र का एक अहम हिस्सा माना जाता है. इसमें बॉडी के प्रत्येक अंग की बनावट, निशान, रंग और बाल आदि से व्यक्ति के स्वभाव, स्वास्थ्य, करियर, आर्थिक स्थिति और रिलेशनशिप आदि जीवन के कई रहस्य पता चलते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि लड़कियों व महिलाओं के गाल पर उगने वाले बाल से भी भविष्य के कई महत्वपूर्ण संकेत मिलते हैं. यहां तक कि इससे फ्यूचर में होने वाली कुछ घटनाओं का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.

चलिए सामुद्रिक शास्त्र के आधार पर विस्तार से जानते हैं कि लड़कियों व महिलाओं के गाल पर बाल उगने का महत्व क्या है और इसका उनके जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है.

---विज्ञापन---

मासूमियत की है निशानी

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, लड़कियों व महिलाओं के गाल पर हल्के बाल का आना उनकी कोमलता को दर्शाता है. ऐसी लड़कियां बहुत ज्यादा भावुक होती हैं, जो आसानी से लोगों की बातों में आ जाती हैं. ये न तो ज्यादा समझदार होती हैं और न ही इन्हें चालाकी आती है. हालांकि, ये अपनी मासूमियत और सच्चाई से लोगों को बहुत जल्दी अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं.

---विज्ञापन---

जिद्दी स्वभाव की होती हैं ऐसी लड़कियां

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लड़कियों व महिलाओं के गाल पर घने बाल होते हैं, उनका स्वभाव काफी जिद्दी होता है. ऐसी लड़कियां आसानी से किसी बात पर सहमत नहीं होती हैं, बल्कि अपनी बात को हर समय ऊपर रखती हैं. हालांकि, कई बार ये अपनी जिद्द में नामुमकिन चीज को भी मुमकिन कर दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें- Samudrik Shastra: जीवनसाथी के मामले में ये महिलाएं होती हैं भाग्यशाली, पति हर समय निभाता है साथ

लंबे संघर्ष का है संकेत

अगर किसी लड़की या महिला के गाल पर मोटे बाल होते हैं तो उसे अत्यधिक आक्रामक स्वभाव का प्रतीक माना जाता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इस लक्षण वाली लड़कियों व महिलाओं को जीवन में लंबा संघर्ष करना पड़ता है. इन्हें कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती है. इसके अलावा इन्हें प्यार भी जीवन में बहुत देर से मिलता है.

सुख-समृद्धि का है प्रतीक

यदि किसी लड़की या महिला के गाल पर मुलायम बालों के साथ दाएं गाल पर मस्सा या तिल है तो इसे काफी शुभ माना जाता है. ये संकेत है कि वो जीवन में बहुत आगे जाएंगी और अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल करेंगी. इसके अलावा ऐसी लड़कियां जीवन में बहुत पैसा कमाती हैं. आमतौर पर इनका भाग्य उम्र 30 के बाद चमकता है.

लंबे संघर्ष को दर्शाता है ये लक्षण

गाल पर घुंघराले और बहुत ज्यादा बाल होना अशुभ संकेत माना गया है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इस लक्षण वाली लड़कियों व महिलाओं को जीवनभर संघर्ष करना पड़ता है. आसानी से इन्हें कोई भी चीज नहीं मिलती है, बल्कि हर चीज को पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. इसके अलावा इनका स्वास्थ्य भी ज्यादा अच्छा नहीं रहता है. ये आएदिन किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Finger Bigger Than Thumb Meaning: पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली का बड़ा होना है अहम संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---