TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए हर रोज करें इस मंत्र का पाठ, जीवन रहेगा खुशहाल

Durga Devi 32 Names Mantra: मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं। उन्हीं उपायों में से एक है मां दुर्गा के 32 नाम वाला मंत्र। यदि आप मां दुर्गा के 32 नाम वाले मंत्र का जाप करते हैं तो आप पर कभी भी विपदा नहीं आ सकती है।

Durga Devi 32 Names Mantra: हिंदू धर्म में मां दुर्गा को आदि शक्ति और कामना पूर्ति की देवी माना गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब मां दुर्गा महिषासुर नामक राक्षस का अंत किया था तो उस समय मां दुर्गा की पूजा सभी देवी-देवताओं ने की थी। कहा जाता है कि उस समय सभी देवी-देवता मां दुर्गा से आराधना की और कहा कहा कि मां हम सभी को वह उपाय बताएं जिससे सभी कष्टों से मुक्ति पा सकें। मां दुर्गा सभी देवी-देवताओं के अनुरोध स्वीकार कर कहा कि आज मैं आप लोगों को एक रहस्य बताती हूं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा ने कहा कि जो भी व्यक्ति घोर संकट के समय 32 नामों की माला रूपी मंत्र का जाप करेंगे उनकी सारी समस्याएं दूर कर दूंगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी भक्त माता के 32 नामों के मंत्र का जाप करते हैं मां दुर्गा हमेशा उनके साथ रहती हैं। साथ ही अपनी कृपा भी बनाए रखती हैं। हर समय विपत्ति से रक्षा करती हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, मां दुर्गा के 32 नामों का उल्लेख दुर्गा सप्तशती में किया गया है साथ ही 32 नामों की माला रूपी मंत्र का भी जाप दिया गया है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, दुर्गा सप्तशती में मां दुर्गा के 32 नामों को किस तरह जाप करना है इसके बारे में भी बताया गया है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि मां दुर्गा के 32 नाम किस प्रकार है साथ ही इसे किस तरह जाप कर सकते हैं।

मां दुर्गा के 32 नाम वाला मंत्र

दुर्गा दुर्गार्तिशमनी दुर्गापद्विनिवारिणी। दुर्गमच्छेदिनी दुर्गसाधिनी दुर्गनाशिनी ।। दुर्गतोद्धारिणी दुर्गानिहन्त्री दुर्गमापहा। दुर्गमज्ञानदा दुर्गदैत्यलोकदवानला ।। दुर्गमा दुर्गमालोका दुर्गमात्मस्वरुपिणी । दुर्गमार्गप्रदा दुर्गमविद्या दुर्गमाश्रिता ।। दुर्गमज्ञानसंस्थाना दुर्गमध्यानभासिनी । दुर्गमोहा दुर्गमगा दुर्गमार्थंस्वरुपिणी ।। दुर्गमासुरसंहन्त्री दुर्गमायुधधारिणी । दुर्गमाङ्गी दुर्गमता दुर्गम्या दुर्गमेश्र्वरी ।। दुर्गभीमा दुर्गभामा दुर्गभा दुर्गदारिणी । नामावलिमिमां यस्तु दुर्गाया मम मानवः ।। पठेत् सर्वभयान्मुक्तो भविष्यति न संशयः ।। दुर्गा सप्तशती के अनुसार, जो व्यक्ति घोर विपत्ति या घोर संकट में घिरे हुए होते हैं उनको एक हजार बार या एक लाख बार मां दुर्गा के 32 नाम के स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करते समय शहद, घी और सफेद तिल के मिश्रण से मां दुर्गा के 32 नामों वाले मंत्र का जाप करना चाहिए। जो व्यक्ति ऐसा करता है उस पर से बड़े से बड़े संकट टल जाते हैं। यह भी पढ़ें- मार्च के अंत में सूर्य देव करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, मौज में रहेंगी ये 3 राशियां यह भी पढ़ें- शनि की टेढ़ी नजर इन 5 राशियों को कर सकती है परेशान, अगले 10 महीने तक रहना होगा सावधान डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---