TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

Bad Food Habits: खाने की ये 5 गलत आदतें कर सकती हैं धन की हानि, रुक सकती है खुशहाली की राह

Bad Food Habits: सनातन मान्यताओं में भोजन को ब्रह्म कहा गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने की कुछ गलत आदतें धन हानि का कारण बन सकती हैं? दिशा, स्थान और तरीके से जुड़ी चूक कैसे लक्ष्मी कृपा रोकती है? आइए जानते हैं, क्या आपकी रोजमर्रा की ये आदतें भी भाग्य पर असर डाल रही हैं?

Bad Food Habits: सनातन परंपरा में भोजन को केवल पेट भरने का साधन नहीं, बल्कि जीवन और ऊर्जा का आधार माना गया है. शास्त्रों में अन्न को ब्रह्म कहा गया है. इसी कारण भोजन से जुड़े छोटे नियम भी जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खाने की कुछ गलत आदतें आर्थिक परेशानी का कारण बन सकती हैं. आइए जानते हैं, भोजन से जुड़ी कौन-सी आदतें सही नहीं मानी जाती हैं और जिसका असर भाग्य पर पड़ता है?

भोजन और दिशा का गहरा संबंध

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन करते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. दक्षिण दिशा में बैठकर भोजन करना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि इससे मानसिक अस्थिरता और धन की रुकावट बढ़ती है. पूर्व या उत्तर दिशा में बैठकर भोजन करने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

---विज्ञापन---

बिस्तर पर खाना क्यों माना गया अनुचित

अक्सर लोग आराम के चक्कर में बिस्तर पर बैठकर भोजन कर लेते हैं. शास्त्रों के अनुसार यह आदत अनुशासन की कमी दिखाती है. भोजन हमेशा जमीन पर आसन लगाकर करना चाहिए. इससे शरीर और मन दोनों संतुलित रहते हैं और घर में स्थिरता बनी रहती है.

---विज्ञापन---

टूटे बर्तनों में भोजन का असर

टूटे या चटके हुए बर्तनों में भोजन परोसना नकारात्मकता को बढ़ाता है. इसे शुभ नहीं माना जाता. साथ ही भोजन हमेशा दोनों हाथों से परोसना चाहिए. ऐसा करने से अन्न का सम्मान होता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: मन में जब भी आए नेगेटिव थॉट्स, याद करें नीम करोली बाबा की ये बातें; बुरे विचार हो जाएंगे छूमंतर

साफ स्थान और सीमित मात्रा जरूरी

भोजन हमेशा स्वच्छ स्थान पर ही करना चाहिए. गंदगी में किया गया भोजन मन पर बुरा असर डालता है. उतना ही भोजन लें जितना खाया जा सके. जूठा छोड़ना अन्न का अपमान माना गया है. ऐसी आदत से घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.

जूते पहनकर भोजन करने की भूल

जूते पहनकर भोजन करना आजकल आम होता जा रहा है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं में इसे गलत बताया गया है. ऐसा करना अन्न के प्रति असम्मान माना जाता है. इससे धन का प्रवाह रुक सकता है और खर्च बढ़ सकते हैं.

स्नान से पहले भोजन का प्रभाव

बिना स्नान किए भोजन करना भी उचित नहीं माना गया है. माना जाता है कि शरीर की शुद्धता के बिना किया गया भोजन सकारात्मक फल नहीं देता. इससे लक्ष्मी और अन्नपूर्णा देवी अप्रसन्न होती हैं और घर में आर्थिक असंतुलन बढ़ सकता है.

बच्चों में डालें सही संस्कार

आज की तेज जीवनशैली में बच्चे भी गलत आदतें अपना लेते हैं. उन्हें शुरू से ही भोजन के नियम सिखाना जरूरी है. सही संस्कार न केवल स्वास्थ्य सुधारते हैं, बल्कि भविष्य में आर्थिक और मानसिक स्थिरता भी लाते हैं.

यह भी पढ़ें: Mulank Career Options: मूलांक 1 के लिए क्या हैं बेस्ट करियर के विकल्प, जानें इनकी पर्सनैलिटी के छुपे राज

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---