मां दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि के पर्व का आरंभ 30 मार्च 2025 से हो रहा है, जिसका उत्सव लगातार 9 दिनों तक चलेगा। चैत्र नवरात्रि के दिन से ही हिंदू नववर्ष का आगमन होता है। मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करता है और व्रत रखता है, तो उसे मां दुर्गा के नौ दिव्य रूपों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हालांकि जो लोग नवरात्रि के व्रत रखते हैं, उन्हें कई नियमों का पालन करना होता है।
आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए नवरात्रि व्रत के उन 10 नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पालन व्रती को जरूर करना चाहिए। नहीं तो उन्हें व्रत का पूरा फल नहीं मिलता है। इसके अलावा मां लक्ष्मी भी उनसे नाराज हो सकती हैं। व्रती के अलावा इन नियमों का पालन घर के अन्य सदस्यों के द्वारा करना भी अच्छा रहता है। चलिए जानते हैं चैत्र नवरात्रि व्रत से जुड़े अहम नियमों के बारे में।
चैत्र नवरात्रि व्रत से जुड़े 10 अहम नियम
- नवरात्रि के 9 दिन के दौरान तामसिक चीजें (प्याज और लहसुन), शराब, तंबाकू और मांसाहारी भोजन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए और न ही इन्हें घर में लाना चाहिए।
- 9 दिनों तक भक्तों को नाखून, बाल और दाढ़ी काटने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra: हर काम में लें इन नाम वाली लड़कियों की सलाह, नहीं अटकेगा कोई कार्य!
- 9 दिन तक खाने में सरसों के तेल और तिल का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- नवरात्रि में नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए।
- यदि आपने नवरात्रि में अपने घर में मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित किया है तो दिन के समय सोने से बचें।
- नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
- चमड़े से बनी चीजों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- किसी से गलत व झूठ न बोलें और ज्यादा से ज्यादा खुश रहने का प्रयास करें। इसके अलावा किसी का अपमान भी न करें।
- किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर रात के समय रुकने से बचें।
- यदि आपने अपने घर में मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित किया है तो नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान घर में गंदगी न करें। किसी भी जगह कूड़ा इकट्ठा न करें और घर के किसी भी कोने में अंधेरा न रहने दें। हर कमरे में रोशनी जरूर होनी चाहिए। मान्यता है कि जहां अंधेरा या गंदगी होती है वहां मां दुर्गा का आगमन नहीं होता है।
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा की कृपा से 12 राशियों को मिलेगा हर दोष से छुटकारा! करें ये उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।