सावधान! इस दिन भूलकर भी न दें उधार और न लें किसी से पैसे, वरना…
किस दिन और समय करें पैसों का लेनदेन?
Astro Tips for Loan: क्या कभी आपने सोचा है कि किसी से पैसे उधार लेना या फिर किसी को पैसे देना आपके लिए भारी पड़ सकता है? या फिर कभी आपने ये सोचा है कि पैसों का लेनदेन करना आपको कंगाल बना सकता है? अच्छे-खासे काम में बाधाओं का कारण भी गलत दिन या गलत समय पर पैसों का लेनदेन जिम्मेदार हो सकता है। यहां तक कि उधार लिए पैसों को न चुका पाने की वजह भी गलत दिन या गलत समय हो सकता है।
जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपसी लेनदेन के लिए शुभ और अशुभ दिन होते हैं। यहां तक कि शाम और सुबह के समय पैसों का लेनदेन करने का भी अपना एक खास मतलब बताया गया है। आइए जानते हैं कि शास्त्रों के अनुसार किस दिन पैसों का लेनदेन किया जा सकता है और कब करने से बचना चाहिए?
किस दिन पैसों का लेनदेन करना शुभ?
हफ्ते का सबसे पहला दिन 'सोमवार' भगवान शिव को अर्पित है। आप इस दिन पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। आपके घर में धन की वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा आप गुरुवार के दिन भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। इन दोनों ही दिन को पैसे उधार देने और लेने के मामले में शुभ माना गया है। अगर आप गुरुवार के दिन पैसों की लेनदेन कर रहें हैं, तो ये दिन आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। हालांकि, किस समय पैसे दे या ले रहे हैं इसका भी खास ध्यान रखें।
किस समय न लें या दें पैसे उधार?
शाम के समय किसी को पैसे उधार देने या किसी से उधार लेने से बचें। भले ही दिन शुभ है लेकिन फिर भी शाम के समय पैसों का लेनदेन न करें। हालांकि, सुबह या दोपहर के समय आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। कहा जाता है कि शाम के समय पैसों का लेनदेन करने से आपको आर्थिक तंगी और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- Wallet को बनाना है मनी मैग्नेट? तो पर्स में रखें ये छोटी सी चीज
किस दिन पैसों का लेन-देन करना अशुभ?
ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह वाणी और बुद्धि के कारक ग्रह माने जाते हैं। बुधवार के दिन अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और न ही पैसों का लेनदेन करना चाहिए। इसके अलावा मंगलवार के दिन भी पैसों का लेन देन करने से बचाना चाहिए। कहा जाता है कि मंगलवार के दिन उधार लिए गए पैसों को चुकाना मुश्किल ही नहीं व्यक्ति के लिए नामुमकिन हो जाता है। इस दिन दिए पैसे कभी वापस नहीं मिल पाते हैं और उधार लेने वालों के लिए भी इससे समस्याएं बढ़ती हैं।
ये भी पढ़ें- जन्म तिथि के अनुसार जानें किस रंग का Wallet रखना शुभ?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.