हिंदू धर्म के लोगों के लिए माता बगलामुखी की पूजा का खास महत्व है, जिन्हें माता पीताम्बरा भी कहा जाता है। मां बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं, जो भोग और मोक्ष प्रदान करती हैं। मां बगलामुखी को भगवती पार्वती का उग्र स्वरूप माना जाता है, जिनकी पूजा से साधक को भय और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, हर साल वैशाख महीने में आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बगलामुखी जयंती मनाई जाती है। बगलामुखी जयंती के दिन व्रत और पूजा-पाठ करने से साधक को मनचाहा वर भी मिलता है। चलिए जानते हैं साल 2025 में किस दिन बगलामुखी जयंती मनाई जाएगी।