
1 / 10
Zarine Khan Last Rites Photos: एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान के निधन से इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. मां के निधन से सुजैन खान और जायेद खान भी बुरी तरह टूट गए हैं. सुजैन खान के एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ जरीन खान को अंतिम विदाई देने पहुंचे. वहीं इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के सितारे संजय खान की फैमिली के साथ खड़े दिखे. शबाना आजमी से लेकर जैकी श्रॉफ तक अंतिम संस्कार में बॉलीवुड सितारों का तांता लगा रहा.

2 / 10
दिग्गज एक्टर संजय खान के चेहरे पर पत्नी को खोने का दुख अलग ही देखने को मिला. संजय खान एक्टर रंजीत का सहारा लेते दिखाई दिए. वहीं संजय खान पत्नी जरीन खान के निधन से बुरी तरह टूट गए हैं.

3 / 10
बॉलीवुड एक्टर जायेद खान ने अपनी मां जरीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से किया. हाथ में मटका पकड़े और जनेऊ पहने जायेद खान अपनी मां की अंतिम क्रिया करते दिखाई दिए.

4 / 10
जरीन खान को अंतिम विदाई देने के लिए ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए. सुजैन के इस मुश्किल वक्त में सबा और ऋतिक दोनों ही उनके साथ खड़े दिखाई दिए.

5 / 10
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' फेम एक्टर रजत बेदी भी जरीन खान को अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस खराब समय में रजत बेदी भी संजय खान के परिवार को सपोर्ट करते नजर आए.

6 / 10
टीवी के फेमस कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी जरीन खान को आखिरी विदाई देने पहुंचे. दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

7 / 10
मां को खोने का गम सुजैन खान के चेहरे पर अलग ही दिखाई दिया. सुजैन के पीछे-पीछे ऋतिक रोशन भी चलते दिखाई दिए. एक्स वाइफ के मुश्किल समय में ऋतिक कंधे से कंधा मिलाए खड़े रहे.

8 / 10
जैकी श्रॉफ भी जरीन खान को अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान जैकी श्रॉफ भी काफी दुखी दिखाई दिए. वहीं जैकी श्रॉफ पैप्स से भी इस दौरान बातचीत करते नजर आए.

9 / 10
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी जरीन खान के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. चेहरे पर मायूसी लिए शबाना आजमी भी दुखी दिखाई दीं.

10 / 10
एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी भी जरीन खान के अंतिम दर्शन करने के लिए श्मशान घाट जाते नजर आए. जैकी भगनानी भी इस दौरान काफी दुखी नजर आए.