---विज्ञापन---

साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी पहुंचे जहीर और सागरिका, तस्वीरें हुई वायरल

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Dec 26, 2024 16:40
Share :

Zaheer Khan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान हाल ही में अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ शिरडी गए, जहां उन्होंने साई बाबा के मंदिर में दर्शन किए। इस यात्रा को जहीर ने अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अनुभव बताया। जहीर और सागरिका ने शिरडी में पूजा की और साई बाबा का आशीर्वाद लिया। उनका सादगी से भरा तरीका और धार्मिक यात्रा सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई।

शिरडी, महाराष्ट्र में स्थित साईं बाबा का मंदिर दुनियाभर में श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां लोग अपनी मनोकामनाओं के लिए पूजा अर्चना करने आते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने अपनी पत्नी के साथ शिरडी स्थित श्री साईं बाबा के मंदिर में जाकर उनकी समाधि के दर्शन किए। यह यात्रा उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव थी, जिसमें उन्होंने श्री साईं बाबा से आशीर्वाद लिया।

दर्शन के बाद मंदिर के प्रमुख विष्णु थोराट और जनसंपर्क अधिकारी तुषार शेलके ने जहीर खान को शॉल और श्री साईं बाबा की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके योगदान और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में दिया गया।

जहीर खान ने साईं बाबा के दर्शन से आत्मिक शांति और संतुष्टि महसूस की। इस अनुभव ने उन्हें बहुत अच्छा और सुकून भरा महसूस कराया।

जहीर खान ने इस अवसर पर श्री साईं बाबा का आशीर्वाद लिया और मंदिर के अधिकारियों का धन्यवाद किया। उनके लिए यह यात्रा एक यादगार पल बन गई, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Dec 26, 2024 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.