
1 / 8
World Biggest Flop Movie The 13th Warrior: आज आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे बनाने के लिए मेकर्स ने हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए लेकिन फिल्म फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स को घाटे का सौदा करना पड़ा. इसे दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप कहा गया.

2 / 8
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ जाती हैं. इसकी वजह कभी इन फिल्मों की शानदार कहानी होती हैं, कभी बेहतरीन कास्ट या फिर बॉक्स ऑफिस पर हुई छप्परफाड़ कमाई. लेकिन कभी-कभी दर्शक उन फिल्मों को भी नहीं भूलते, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित होती हैं.

3 / 8
आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने में 100 मिलियन यानी कि हजार करोड़ से भी ज्यादा खर्च किए गए थे, लेकिन ये फिल्म दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी बन गई. चलिए बताते हैं इसके बारे में.

4 / 8
दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई बॉलीवुड या फिर साउथ नहीं बल्कि हॉलीवुड मूवी है जिसका नाम 'द 13th वॉरियर' है. ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्शन जॉन मैकटियरन ने किया था.

5 / 8
फिल्म की कहानी माइकल क्रिच्टन के 1976 के नावेल 'ईटर्स ऑफ द डेड' पर बेस्ड है. फिल्म में अहमद इब्न फहदलान, डायने वेनोरा, डेनिस स्टोर्होई, रिचर्ड ब्रेमर और टोनी करन जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. इतनी बेहतरीन कास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटी थी. आईएमडीबी पर इसे 6.6 की रेटिंग मिली है.

6 / 8
अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो आईएमडीबी के मुताबिक, इसे बनाने में 160 मिलियन डॉलर रुपये लगाए गए थे. 160 मिलियन डॉलर यानी करीब 1300 करोड़ रुपये.

7 / 8
इसके साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ने दुनियाभर में करीब 61 मिलियन डॉलर, यानी 511 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

8 / 8
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म को 129 मिलियन डॉलर, यानी करीब 1082 करोड़ रुपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा था. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये 'एप्पल टीवी' और 'गूगल प्ले म्यूजिक' पर उपलब्ध है.