
1 / 8
Who is Parno Mittra: बंगाली एक्ट्रेस पार्नो मित्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर फिर से टीएमसी का हाथ थाम लिया है. उन्होंने भाजपा को साल 2019 में ज्वॉइन किया था. ऐसे में चलिए बताते हैं इस बंगाली बाला के बारे में.

2 / 8
Parno Mittra: बंगाली बाला पार्नो मित्रा एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. उन्होंने एक्टिंग के बाद राजनीति में करियर बनाने का फैसला किया और पहली बार टीएमसी में शामिल हुई थीं. हालांकि, बाद में उन्होंने ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया था और बीजेपी का दामन छोड़ दिया था. साल 2019 में बीजेपी ज्वॉइन करने के 6 साल बाद अब उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा है. (Photo- Parno Mittra/Insta)

3 / 8
पार्नो मित्रा को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने बीजेपी अब छोड़ दी है और फिर से टीएमसी का दामन थाम लिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्नो ने साल 2021 में चुनाव भी लड़ा था. (Photo- Parno Mittra/Insta)

4 / 8
अब उन्होंने टीएमसी में शामिल होने पर कहा कि वह अपनी गलती को सुधार रही हैं. बंगाली एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने 6 साल पहले बीजेपी ज्वॉइन की थी लेकिन वहां चीजें ठीक नहीं रहीं. अब वह इसे सुधारने की कोशिश में हैं. (Photo- Parno Mittra/Insta)

5 / 8
अगर पार्नो मित्रा के बारे में बात की जाए तो वह बंगाली सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने बंगाली सिनेमा में टीवी से लेकर फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. (Photo- Parno Mittra/Insta)

6 / 8
पार्नो ने साल 2007 में टीवी सीरियल 'खेला' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने रवि ओझा के प्रोडक्शन में बने सीरियल मेहना में देखा गया था. इसमें एक्ट्रेस ने लीड रोल प्ले किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला था. (Photo- Parno Mittra/Insta)

7 / 8
बाद में पार्नो ने 'बौ कोठा काओ' में काम किया था. इसके जरिए एक बार फिर से उन्हें लीड रोल में देखा गया था. फिर उन्होंने टीवी के बाद फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान मिली. उनकी पहली बंगाली फिल्म 'रंजना आमी अर अशबोना' थी, जिसे साल 2012 में रिलीज किया गया था. (Photo- Parno Mittra/Insta)

8 / 8
पार्नो को इस फिल्म के लिए उन्हें नेशल अवॉर्ड भी मिला था. इसके लिए कोई एक या दो नहीं बल्कि तीन अवॉर्ड मिले थे, जिससे एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत अच्छी मानी जाती है. (Photo- Parno Mittra/Insta)