
1 / 8
Who is Malaysian Actress Amy Nur Tini: मलेशिया की 29 साल की एक्ट्रेस को लेकर एक मामला सामने आया है, जिसमें जानकारी सामने आई है कि उन्होंने घर-कार और 10 एकड़ जमीन देने वाले रईसजादे की तीसरी पत्नी बनने से इनकार कर दिया है. चलिए बताते हैं उनके बारे में.

2 / 8
Malaysian Actress Amy Nur Tini: मलेशिया की एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन एमी नूर टिनी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें एक रईसजादा अपनी तीसरी पत्नी बनाना चाहता था, इसके लिए उन्हें करोड़ों की 10 एकड़ जमीन, कार घर और 11 लाख कैश तक देने के लिए राजी था लेकिन, अभिनेत्री उसके इस लालच में नहीं पड़ीं और उन्होंने उसकी तीसरी पत्नी बनने से साफ इनकार दिया. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है. चलिए बताते हैं पूरा मामला. (Photo- Amy Nur Tinie/Instagram)

3 / 8
दरअसल, एमी नूर टिनी ने 25 दिसंबर को एक पॉडकास्ट में इस बात को बताया था. उन्होंने कहा था कि वह शख्स मलेशिया का एक बहुत बड़ा और रसूखदार आदमी था, जिसे VVIP कहा जाता है. एमी के मुताबिक, उन्हें शादी के लिए उस आदमी ने एक बड़ा घर, कार, 10 एकड़ जमीन और हर महीने 11 लाख रुपये देने का वादा भी किया था. (Photo- Amy Nur Tinie/Instagram)

4 / 8
एमी ने इसी पॉडकास्ट में ये भी बताया कि उन्होंने उस शख्स से शादी के लिए क्यों मना कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो आदमी उनके पिता की उम्र का था और एमी की उम्र 29 साल है. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें ऐसे ऑफर पहले भी कई बार मिल चुके हैं. क्योंकि वह कॉर्पोरेट इवेंट्स में काम करती हैं. (Photo- Amy Nur Tinie/Instagram)

5 / 8
एमी ने बताया कि उन्हें ये ऑफर और बहुत अलग और गलत लगा. उन्होंने कहा कि ये घटना साल 2019 की है और वह 23 साल की थीं. वह ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा ले रही थीं. उस समय वह स्पॉन्सरशिप ढूंढ रही थीं. तब उस आदमी ने मदद देने की बात कही थी लेकिन उनके सामने तीसरी पत्नी बनने की शर्त रखी थी. (Photo- Amy Nur Tinie/Instagram)

6 / 8
लेकिन, उन्होंने साफ मना कर दिया था और एमी ने इस बात को अपनी मां को बताया था. उनकी मां ने साफ कहा था कि वह अपनी बेटी को किसी के सामने नहीं बेचेंगी और दोनों ने ही इस ऑफर को ठुकरा दिया था. (Photo- Amy Nur Tinie/Instagram)

7 / 8
इसके साथ ही अगर एमी नूर टिनी की बात की जाए तो वह मलेशिया की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं. उन्हें एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन होस्ट भी हैं. कई टेलीविजन शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वह ब्यूटी पीजेंट का हिस्सा भी रह चुकी हैं. (Photo- Amy Nur Tinie/Instagram)

8 / 8
एमी अभी 29 साल की हैं. वह एक एन्त्रप्रेन्योर भी हैं, जो सैलून और अपना स्पा का बिजनेस चलाती हैं. उनके स्पा और सैलून का नाम 'सलिमी वेडिंग सैलून एंड स्पा' है. (Photo- Amy Nur Tinie/Instagram)