
1 / 8
Shukra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का खास महत्व है, जो 20 से 45 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. हालांकि, इस बीच 2 से 3 बार नक्षत्र गोचर भी होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों शुक्र देव ने स्वाती नक्षत्र में गोचर यानी प्रवेश किया है, जहां पर वह करीब 11 दिन तक रहेंगे. आइए जानते हैं इस दौरान शुक्र की कृपा से किन 4 राशियों को लाभ होने की संभावना अधिक है.

2 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, 7 नवंबर 2025 की रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुक्र देव ने तुला राशि में रहते हुए स्वाती नक्षत्र में कदम रखा है. आने वाले करीब 11 दिन यानी 18 नवंबर 2025 की दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक शुक्र देव स्वाती नक्षत्र में रहेंगे.

3 / 8
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सुख, समृद्धि, कला, संगीत और सौंदर्य का दाता माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है या जिन लोगों के ऊपर शुक्र देव मेहरबान होते हैं, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है. साथ ही धन और लव लाइफ से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

4 / 8
आने वाले कुछ दिनों तक वृषभ राशिवालों के जीवन पर शुक्र गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा. उम्मीद है कि विवाहित जातकों को भौतिक सुख की प्राप्ति होगी और रिश्तों में प्यार बना रहेगा. इस दौरान कामकाजी लोगों को पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि पुराने निवेश से मुनाफा मिलना शुरू होगा.

5 / 8
शुक्र देव जब तक स्वाती नक्षत्र में रहेंगे, तब-तब सिंह राशिवालों के जीवन में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी. कामकाजी लोगों को किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा, जिनकी मदद से आपको धन कमाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आप पहले से ज्यादा समय घरवालों के साथ बिताएंगे, जो अच्छा रहेगा.

6 / 8
शुक्र देव की विशेष कृपा से तुला राशिवाले किसी बड़ी समस्या में नहीं फंसेंगे. ऑफिस में बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे और प्रमोशन करने के बारे में विचार कर सकते हैं. वहीं, जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें आर्थिक लाभ होगा और निवेश करने के सुनहरे अवसर मिलेंगे.

7 / 8
शुक्र गोचर के दौरान वृषभ, सिंह और तुला राशि के अलावा धनु राशि के जातकों को भी भाग्य का साथ मिलेगा. यदि आप किसी कारण परेशान हैं तो उसका समाधान मिलेगा. ऑफिस का वातावरण नौकरीपेशा जातकों के हित में रहेगा. कारोबारियों को इस दौरान कर्ज चुकाने में सफलता मिलेगी.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.