
1 / 7
Rising Stars 2025: भारत के युवा स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. वो फिलहाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 67 की औसत से रनों का अंबार लगाया है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उनके पास नंबर 1 बनने का शानदार मौका होगा. इसके लिए उन्हें 12 रन बनाने होंगे.

2 / 7
जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए की टीम राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल बांग्लादेश ए के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. इस मैच में हर किसी की नजरें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी. इस मैच में जीत टीम इंडिया को सीधे फाइनल में पहुंचा देगी.

3 / 7
पाकिस्तान की टीम भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में अगर टीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाला सेमीफाइनल मैच जीत जाती है और इधर भारत बांग्लादेश को हरा देती है तो दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ती हुई नजर आएंगी. ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हरा दिया था.

4 / 7
वैभव सूर्यवंशी के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कमाल का प्रदर्शन कर नंबर 1 बनने का मौका होगा. वो इस मैच में अगर 12 रन बना लेते हैं तो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल, एक शतक के साथ उनके नाम 201 रन दर्ज हैं. यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने 144 रन ठोके थे तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

5 / 7
सेमीफाइनल में 12 रन बनाते ही वैभव पाकिस्तान के माज सदाकत को पीछे छोड़ देंगे. सदाकत के नाम इस टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में 212 रन दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की है. वो अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.

6 / 7
माज सदाकत अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाते हैं तो वैभव के लिए नंबर 1 बनना और भी आसान हो जाएगा. ऐसे में वैभव मना रहे होंगे कि सदाकत सेमीफाइनल मैच में फ्लॉप हो जाए. पाक टीम को अगर फाइनल में पहुंचना है तो सदाकत का बल्ला चलना जरूरी होगा.

7 / 7
इंडिया ए की टीम अगर सेमीफाइनल में जीत जाती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी तो वहीं पाकिस्तान के पास भी फाइनल में प्रवेश करने का शानदार मौका होगा. ऐसे में टूर्नामेंट के फाइनल में हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है.