
1 / 8
Uttarakhand Sthapna Diwas: उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. उत्तराखंड में कई सारे प्रसिद्ध मंदिर हैं. 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया जाता है. साल 2000 में उत्तराखंड की स्थापना की गई थी. उस समय उत्तराखंड भारत का 27वां राज्य बना था. आज उत्तराखंड स्थापना को पूरे 25 साल हो गए हैं. उत्तराखंड स्थापना दिवस पर देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में आपके बताते हैं.

2 / 8
केदारनाथ मंदिर - केदारनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. उत्तर भारत में केदारनाथ धाम ज्योतिर्लिंग बहुत ही प्रसिद्ध है. ज्योतिर्लिंग धाम में हर साल काफी भीड़ रहती है. यह उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.

3 / 8
बद्रीनाथ धाम - बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड के चार धामों में से एक है. बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. यह प्रसिद्ध मंदिर में से एक है. केदारनाथ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु यहां भी दर्शन करते हैं.

4 / 8
यमुनोत्री धाम - उत्तराखंड के चार धाम में से एक यमुनोत्री धाम है. इसका आध्यात्मिक महत्व है. यमुनोत्री को देवी यमुना का निवास स्थान माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि, यहां दर्शन से अकाल मृत्यु से बचाव होता है.

5 / 8
गंगोत्री धाम - उत्तराखंड चार धाम की यात्रा करने जाने वाले श्रद्धालु गंगोत्री धाम जरूर जाते हैं. केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री सभी जगह दर्शन के बाद यात्रा पूरी होती. यह देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.

6 / 8
कैंची धाम - उत्तराखंड में नैनीताल के नजदीक नीम करोली बाबा का मंदिर है. यह मंदिर को कैंची धाम के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. कई लोग नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते हैं. यहां उनके दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

7 / 8
नैना देवी मंदिर - नैनीताल में स्थित नैना देवी मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है. यह शक्तिपीठ मंदिरों में से एक है. यहां पर भक्तों की खूब भीड़ लगी रहती है. यह मंदिर नैनीताल में नैना झील के नजदीक है.

8 / 8
नीलकंठ महादेव - उत्तराखंड के ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव का मंदिर स्थित है. यह प्रसिद्ध मंदिर है. हरिद्वार और ऋषिकेश आने वाले भक्त यहां दर्शन करने अवश्य आते हैं. यह सभी मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिर हैं. (All Photos Credit - Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.