
1 / 5
भले ही आने वाले साल में SUV सेगमेंट का दबदबा बना रहे, लेकिन 2026 में मिड-साइज सेडान की वापसी भी देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि इस सेगमेंट की चार बड़ी कारेंअगले साल फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च होने जा रही हैं। डिजाइन से लेकर फीचर्स और टेक्नोलॉजी तक, इन सेडान्स में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं किन कारों के फेसलिफ्ट अवतार हमे देखने को मिलने वाले हैं.

2 / 5
Hyundai Verna Facelift (एक्सपेक्टेड प्राइस: 11-18 लाख रुपये)- फॉर्थ जनरेशन की Hyundai Verna को 2026 की पहली छमाही में फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा। इसके एक्सटीरियर में विदेशी बाजार में बिकने वाली Sonata से इंस्पायर्ड डिजाइन, नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड लुक देखने को मिल सकता है। इंटीरियर में Venue जैसी ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, नया स्टीयरिंग और फ्रेश कलर थीम मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे, जबकि आगे चलकर पेट्रोल-हाइब्रिड विकल्प भी जुड़ सकता है। (Reference image)

3 / 5
Honda City Facelift (एक्सपेक्टेड प्राइस: 12-20 लाख रुपये)-Honda City को 2026 के दूसरे हिस्से में दूसरा फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा। इसमें हल्के डिजाइन बदलाव किए जाएंगे, जो इसे Civic सेडान के करीब लाने की कोशिश करेंगे। केबिन लेआउट पहले जैसा रह सकता है, लेकिन नए ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है। इंजन ऑप्शन में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पहले की तरह जारी रहेंगे। माना जा रहा है कि यह मौजूदा जनरेशन City का आखिरी बड़ा अपडेट हो सकता है। (Reference image)

4 / 5
Skoda Slavia Facelift (एक्सपेक्टेड प्राइस: 10-18 लाख रुपये)- Skoda Slavia फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसमें लाइटिंग एलिमेंट्स, ग्रिल, बंपर और अलॉय व्हील्स में मामूली बदलाव किए जाएंगे। इंटीरियर में नए कलर ऑप्शन, अपडेटेड डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स जुड़ सकते हैं। साथ ही, इसमें लेवल-2 ADAS मिलने की भी उम्मीद है। इंजन लाइन-अप मौजूदा 1.0 और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल ही रहेगा, लेकिन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में अपग्रेड देखने को मिल सकता है। (Reference image)

5 / 5
Volkswagen Virtus Facelift (एक्सपेक्टेड प्राइस: 12-18 लाख रुपये)- Volkswagen Virtus को भी 2026 के आखिर में फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा। इसके डिजाइन में फ्रंट और रियर प्रोफाइल पर हल्के बदलाव, नए अलॉय व्हील्स और रिफ्रेश्ड लुक देखने को मिलेगा। फीचर्स के मामले में यह काफी हद तक फेसलिफ्टेड Slavia जैसी ही होगी, जिसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे, लेकिन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को ज्यादा एडवांस यूनिट से बदला जा सकता है। (Reference image)