
1 / 8
World's Highest Paid Actor: दुनिया में सबसे महंगे एक्टर का खिताब अमेरिका के इस सुपरस्टार ने अपने नाम किया है. 2025 में वे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने. इस बार उन्होंने ड्वेन जॉनसन (द रॉक) को भी पीछे छोड़ दिया.

2 / 8
दुनिया में कई ऐसे बड़े सितारे हैं, जिनकी फीस अफोर्ड कर पाना आसान बात नहीं. लेकिन उनमें से भी कुछ ऐसे सितारे हैं, जिनकी एक फिल्म की फीस से पूरा शहर पल सकता है. आज हम उन्हीं में से उस शख्स की बात करेंगे, जिसने दुनिया के सबसे महंगे एक्टर का खिताब अपने नाम किया हुआ है. (Credit- Printerest)

3 / 8
टॉम क्रूज दुनिया के सबसे महंगे एक्टर हैं. 2025 में वे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने. उन्होंने अपनी आखिरी मिशन इंपॉसिबल फिल्म (Mission Impossible: The Final Reckoning) के लिए 130 से 150 मिलियन डॉलर (करीब 1100 से 1250 करोड़ रुपये) की फीस ली थी. (Credit- Printerest)

4 / 8
टॉम क्रूज ने 10 साल बाद ये टॉप पोजीशन वापस हासिल की. आखिरी बार 2012 में वे सबसे महंगे थे. इस बार उन्होंने ड्वेन जॉनसन (द रॉक), रॉबर्ट डाउनी जूनियर और दूसरे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया. (Credit- Printerest)

5 / 8
टॉम क्रूज इस समय 63 साल के हैं. उनकी इतनी फीस से एक छोटे शहर की साल भर की बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाएं चल सकती हैं. कई हजारों परिवारों के साल भर के खर्च भी आसानी से निकल सकते हैं. (Credit- Printerest)

6 / 8
टॉम क्रूज के अलावा दुनिया में कई और भी महंगे एक्टर्स की लिस्ट है. उनमें टॉप में ड्वेन जॉनसन आते हैं. वहीं अगर भारत की बात करें तो रजिनीकांत भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने कुली फिल्म में 20 मिलियन डॉलर यानी 170 करोड़ रुपए कमाए. (Credit- Printerest)

7 / 8
शाहरुख खान भी इस लिस्ट से कहीं दूर नहीं है. वे भी इन चंद एक्टरों के बीच शामिल हैं. अगर शाहरुख खान के नेटवर्थ की बात करें तो किंग खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हैं, लेकिन एक फिल्म की फीस में टॉम क्रूज सबसे आगे हैं. (Credit- Printerest)

8 / 8
टॉम क्रूज की फीस इतनी ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि टॉम की फिल्में दुनिया भर में चलती हैं. 'टॉप गन' और 'मिशन इंपॉसिबल' जैसी फ्रेंचाइजी से वे हमेशा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हैं. उम्र बढ़ने के साथ उनकी मेहनत और जोखिम लेने की क्षमता कम नहीं हुई. यही वजह है कि स्टूडियो उन्हें इतनी बड़ी फीस देने को तैयार रहते हैं. (Credit- Printerest)