
1 / 7
Temba Bavuma: गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ टेम्बा बावुमा ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया है, जो इससे पहले दुनिया का कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है.

2 / 7
Temba Bavuma World Record: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया है. गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम ने 408 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया.

3 / 7
साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट जीतकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. बावुमा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था.

4 / 7
टेम्बा बावुमा अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले 12 टेस्ट मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारा. इन 12 टेस्ट में उन्होंने 11 में जीत हैं और सिर्फ एक ड्रॉ पर खत्म किया है.

5 / 7
इससे पहले ये रिकॉर्ड बेन स्टोक्स और लिंडसे हैसेट के नाम था, जिन्होंने अपने पहले 12 टेस्ट मैचों में से 10-10 जीत हासिल की थी. लेकिन अब बावुमा ने 11 मुकाबलो में जीत दर्ज कर सबको पीछे छोड़ दिया है.

6 / 7
टेम्बा बावुमा ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बड़ा खिताब दिलाया था. अब उनकी कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने 25 साल बाद भारत में सीरीज जीतने कारनामा किया है.

7 / 7
भारत में टेस्ट जीतना साउथ अफ्रीका के लिए हमेशा चुनौती रहा है, लेकिन इस बार टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया. इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी.