
1 / 6
Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है, जो कि आत्मा, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता, शक्ति, पिता, नेत्र, हड्डी, स्वास्थ्य, सरकारी सेवा, तेज, ऊर्जा, प्रकाश और राज्य पद आदि के दाता हैं. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह बलवान स्थिति में विराजमान होता है तो उसका व्यक्तित्व लोगों को प्रभावित करता है. व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर जीवन में ऊंचा मुकाम और समाज में उच्च पद हासिल करता है. इसके अलावा हड्डियों से जुड़ी परेशानी भी नहीं होती है. द्रिक पंचांग के अनुसार, अक्टूबर माह में सूर्य देव स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. आइए अब जानते हैं सूर्य गोचर के सही समय और राशियों पर शुभ प्रभाव के बारे में.

2 / 6
द्रिक पंचांग के अनुसार, दिवाली के कुछ दिन बाद 24 अक्टूबर 2025, वार शुक्रवार को ग्रहों के राजा सूर्य स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे. शुक्रवार को ये गोचर सुबह 6 बजकर 48 मिनट पर तुला राशि में रहते हुए होगा. हालांकि, इस समय सूर्य देव कन्या राशि में संचार करे रहे हैं.
---विज्ञापन---

3 / 6
सूर्य का गोचर मिथुन राशि के लोगों के लिए लाभदायक रहेगा. विवाहित जातकों का जीवनसाथी संग रिश्ता बेहतर होगा और दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा. इसके अलावा परिवारवालों के साथ बातचीत करने से पुराने विवाद सुलझ जाएंगे. वहीं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें धन कमाने का मौका मिलेगा. साथ ही लंबे समय से चढ़ा हुआ कर्ज आप चुका देंगे.

4 / 6
ग्रहों के राजा सूर्य की कृपा से कर्क राशिवालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पुराने पैसे मिल जाएंगे और नई जगह पर निवेश करने का मौका मिलेगा. दिवाली के आसपास बुजुर्गों की सेहत सही रहेगी. हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता टूटा है, उन्हें परिवारवालों के साथ समय बिताकर खुशी मिलेगी.
---विज्ञापन---

5 / 6
आने वाला समय वृश्चिक राशि के जातकों के हित में रहेगा. जिन लोगों को हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या है, उनकी सेहत में सुधार होगा. कामकाजी लोगों को आर्थिक स्थिति को सुधारने का मौका मिलेगा. साथ ही निवेश करने के सुनहरे अवसर मिलेंगे. इसके अलावा युवाओं को पुराने दोस्तों से मिलकर अच्छा लगेगा.

6 / 6
मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि के साथ-साथ कुंभ राशि के लोगों के लिए भी आने वाला समय खुशियां लेकर आएगा. विवाहित जातकों को परिवारवालों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी. इसके अलावा कामकाजी लोगों की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होनी शुरू होगी.