
1 / 7
Surya Gochar 2025: सूर्य को एक शुभ फल प्रदान करने वाला ग्रह माना जाता है, जो की आत्मा, पिता से रिश्ता, मान-सम्मान, ऊर्जा, सेहत, बल और नेतृत्व क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है. शास्त्रों में बताया गया है कि जब-जब सूर्य ग्रह की चाल बदलती है, तब-तक प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव आता है. पंचांग के अनुसार, इस समय कुछ राशियों पर सूर्य गोचर का शुभ प्रभाव पड़ रहा है. चलिए जानते हैं वो 4 लकी राशियां कौन-सी हैं, जिनका भाग्य सूर्य की कृपा से जल्द सोने जैसा चमकेगा.

2 / 7
पंचांग के मुताबिक, 16 दिसंबर 2025, वार मंगलवार को धनु संक्रांति के पावन दिन ग्रहों के स्वामी सूर्य देव ने वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर यानी प्रवेश किया है. अब 14 जनवरी 2026 तक सूर्य धनु राशि में ही रहेंगे. 14 जनवरी को दोपहर में 3 बजकर 13 मिनट के आसपास सूर्य का राशि गोचर होगा.

3 / 7
वृषभ राशि: सूर्य गोचर के सकारात्मक प्रभाव से वृषभ राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने शुरू होंगे. जहां एक तरफ आप अपने करियर को लेकर संतुष्ट दिखाई देंगे, वहीं दूसरी तरफ घर में शादी की शहनाई बज सकती है. इसके अलावा पैसों की कमी से भी कुछ समय के लिए राहत मिलेगी. हालांकि, सूर्य गोचर के दौरान आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा.

4 / 7
कर्क राशि: 14 जनवरी 2026 तक कर्क राशि वालों का भाग्य सोने की तरह चमकेगा. एक तरफ जहां आपका अपने सोलमेट से रिश्ता तय हो जाएगा, वहीं दूसरी तरफ आप करियर में एक नई उपलब्धि हासिल करेंगे. जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उन्हें भी अपने रिश्ते को सुधारने का पर्याप्त समय मिलेगा. सूर्य गोचर के दौरान आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई बड़ी समस्या तंग नहीं करेगी.

5 / 7
तुला राशि: आने वाला समय तुला राशि वालों के लिए नए मौके लेकर आएगा. यदि आप पूरे ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे तो एक नई उपलब्धि हासिल होगी. इसके अलावा आप अपने रिश्तों में मजबूती का अनुभव करेंगे. घरवालों के साथ पर्याप्त समय बिताने से अकेलापन दूर होगा और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा. इसके अलावा आप कोई कीमती चीज खरीदने की योजना बना सकते हैं.

6 / 7
मीन राशि: सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव से मीन राशि वालों की मानसिक स्थिति में सुधार होगा. आप अपने पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करेंगे, जिससे अकेलापन दूर होगा. करियर में आप एक नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं, जिस करण समाज में रुतबा बढ़ेगा. जो लोग धन की कमी के कारण परेशान हैं, उन्हें अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा.

7 / 7
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.