
1 / 10
27 साल नासा में सेवा देने के बाद सुनीता विलियम्स रिटायर हो गई हैं. इस फोटो गैलरी में उनके स्पेस मिशन, रिकॉर्ड, आखिरी उड़ान और रिटायरमेंट बेनिफिट्स की पूरी कहानी देखें.

2 / 10
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने NASA में 27 साल की ऐतिहासिक सेवा के बाद रिटायरमेंट ले लिया है. सुनीता न केवल नासा की सबसे अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल रहीं, बल्कि उन्होंने अंतरिक्ष में रहते हुए कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. उनका करियर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है.

3 / 10
सुनीता विलियम्स ने अपने करियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कुल 608 दिन बिताए. ये किसी भी महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा बिताया गया सबसे लंबा समय है. ISS पर रहते हुए उन्होंने वैज्ञानिक प्रयोग, तकनीकी परीक्षण और स्पेस सिस्टम के रखरखाव जैसे अहम कार्य किए.

4 / 10
सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में कुल 9 स्पेसवॉक (EVA) किए. इन स्पेसवॉक के दौरान उन्होंने करीब 62 घंटे से ज्यादा समय खुले अंतरिक्ष में बिताया. ये उपलब्धि उन्हें दुनिया की सबसे अनुभवी महिला स्पेसवॉकर बनाती है.

5 / 10
नासा में अपने 27 साल के करियर के दौरान सुनीता विलियम्स ने कई अहम मिशनों में हिस्सा लिया. वो स्पेस शटल और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़े अभियानों का हिस्सा रहीं और उन्होंने नई तकनीकों के परीक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

6 / 10
सुनीता विलियम्स का आखिरी मिशन काफी चर्चा में रहा. ये मिशन तय समय से ज्यादा लंबा चला और करीब 9 महीने तक चला. तकनीकी कारणों से मिशन की अवधि बढ़ी, लेकिन सुनीता और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने हर चुनौती को सफलतापूर्वक पार किया.

7 / 10
27 दिसंबर 2025 को सुनीता विलियम्स ने आधिकारिक रूप से नासा से रिटायरमेंट ली. नासा ने उनके योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सुनीता ने विज्ञान, अनुसंधान और अंतरिक्ष अभियानों में असाधारण भूमिका निभाई है.

8 / 10
रिटायरमेंट के बाद सुनीता विलियम्स को अमेरिका के Federal Employees Retirement System (FERS) के तहत पेंशन मिलेगी. इसके अलावा उन्हें सोशल सिक्योरिटी लाभ, हेल्थ इंश्योरेंस और बाकी सरकारी रिटायरमेंट सुविधाएं भी मिलेंगी.

9 / 10
रिटायरमेंट के बाद सुनीता विलियम्स भारत समेत कई देशों में छात्रों और युवाओं से संवाद कर रही हैं. वो अपने अनुभव साझा कर नई पीढ़ी को विज्ञान, तकनीक और अंतरिक्ष अनुसंधान की ओर प्रेरित कर रही हैं.

10 / 10
कई महीनों तक अंतरिक्ष में रहने के बाद सुनीता विलियम्स की धरती पर सुरक्षित वापसी हुई. यह पल उनके लंबे और साहसिक करियर का भावुक अंत था, जिसे पूरी दुनिया ने देखा और सराहा.
(All Photos Credit: Social Media)