
1 / 7
Sulakshana Pandit Prayer Meet: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं हैं. 71 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया. आज 10 नवंबर को सुलक्षणा की प्रेयर मीट थी, जिसमें तमाम स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.

2 / 7
पॉपुलर एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट में तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए दुआ की और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि सभी एक्ट्रेस की तस्वीर के पास बैठे नजर आ रहे हैं. (image credit- Tahir Jasus)

3 / 7
अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट में जैकी श्रॉफ भी पहुंचे थे. इस दौरान अभिनेता मायूस नजर आए और उन्होंने सुलक्षणा को श्रद्धांजलि दी. साथ ही एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की. अब एक्ट्रेस की प्रेयर मीट से जैकी की फोटो सामने आई है. (image credit- Tahir Jasus)

4 / 7
इस फोटो में देखा जा सकता है कि कई लोग सुलक्षणा पंडित की फोटो के पास खड़े हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्ट्रेस की प्रेयर मीट में कई सितारों की आंखें नम भी नजर आईं और लोगों ने उनके लिए दुआ की. (image credit- Tahir Jasus)

5 / 7
ये फोटो भी सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट से ही सामने आया है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि कई लोग खड़े हुए हैं और हर कोई मायूस और इमोशनल नजर आ रहा है. सुलक्षणा के निधन से सभी बेहद दुखी हैं. (image credit- Tahir Jasus)

6 / 7
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा की प्रेयर मीट में जहां सितारें भावुक नजर आए, तो वहीं लोगों ने उन्हें याद करते हुए उनकी तस्वीर के पास फोटो भी लिए हैं, जिससे वो हमेशा उन्हें याद रख सके. सुलक्षणा के निधन से हर कोई मायूस है. (image credit- Tahir Jasus)

7 / 7
सुलक्षणा पंडित के निधन से हर कोई बेहद परेशान है. कई लोगों को तो अभी भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन सच यही है कि अभिनेत्री अब हमारे बीच नहीं है. एक्ट्रेस की प्रेयर मीट में सितारों ने उन्हें याद किया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी है. (image credit- Tahir Jasus)