
1 / 6
Varanasi Event: एसएस राजमौली की फिल्म 'वाराणसी' को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. बीती रात फिल्म का इवेंट था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट ने ग्लैमर का तड़का लगाया. आइए देखते हैं कि कौन किस लुकमें नजर आया?

2 / 6
एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और महेशा बाबू भी पहुंचे थे. इस फोटो में महेश और प्रियंका दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. (image credit- Tahir Jasus)

3 / 6
महेश बाबू इस इवेंट में फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं. महेश ने मर्स्टड येलो कलर का शूट पहना है, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इस फोटो में महेश के साथ पीसी भी नजर आ रही हैं. (image credit- Tahir Jasus)

4 / 6
फिल्म 'वाराणसी' के इवेंट में प्रियंका चोपड़ा के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा. इवेंट में पीसी किसी देवी से कम नहीं लग रही थी. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. (image credit- Tahir Jasus)

5 / 6
इस फोटो में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही नजर आ रहे हैं. इन दोनों के साथ महेश बाबू की बेटी सितारा भी नजर आ रही हैं. तीनों ही स्टार्स खड़े होकर स्टैडिंग पोज दे रहे हैं. (image credit- Tahir Jasus)

6 / 6
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. एक्ट्रेस ने इस इवेंट में अपनी शानदार स्पीच से फैंस को इम्प्रेस किया और खूब तारीफ बटोरीं. (image credit- Tahir Jasus)