
1 / 14
Rashifal 30 December 2025: 30 दिसंबर 2025 को देशभर में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. साथ ही धन-प्रेम के दाता ग्रह 'शुक्र' और सुख-वाणी के दाता ग्रह 'चंद्र' का नक्षत्र गोचर हो रहा है. इसके अलावा सिद्ध योग, साध्य योग और रवि योग का निर्माण होगा. चलिए अब जानते हैं ग्रह गोचर और योग का 30 दिसंबर 2025 को मेष से लेकर मीन राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.

2 / 14
मेष राशि: मेष राशि वालों को 30 दिसंबर 2025 के दिन कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है. नौकरीपेशा जातक जल्दबाजी में कोई काम न करें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. इसके अलावा व्यापारियों के खर्चे बढ़ेंगे.

3 / 14
वृषभ राशि: दिनभर वृषभ राशि के नौकरीपेशा जातक व्यस्त रहेंगे. वहीं, जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा किसी के चक्कर में फालतू खर्च भी हो सकता है. दिन खत्म होने तक आपको अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा.

4 / 14
मिथुन राशि: 30 दिसंबर 2025 का दिन मिथुन राशि वालों के लिए शानदार रहेगा. एक तरफ जहां आपको धन लाभ होगा, वहीं दूसरी तरफ सेहत में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा. यदि आपकी किसी खास व्यक्ति से बोलचाल बंद है तो बातचीत फिर से शुरू हो सकती है.

5 / 14
कर्क राशि: नौकरी कर रहे जातकों की कुंडली में 30 दिसंबर 2025 को स्थानांतरण का योग है. जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें दिन खत्म होने से पहले कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है. इसके अलावा आपके घर में मंगलवार को किसी रिश्तेदार का भी आगमन हो सकता है.

6 / 14
सिंह राशि: ये दिन सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. यदि आपने अपने काम को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखाई तो नुकसान हो सकता है. दिन खत्म होने से पहले मंगलवार के दिन छात्रों के साथ कोई दुर्घटना भी घट सकती है.

7 / 14
कन्या राशि: ये दिन कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. दोस्तों के साथ शाम को अच्छा समय व्यतीत होगा, जिससे मानसिक तनाव दूर होगा. इसके अलावा आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन खर्चों में कमी देखने को नहीं मिलेगी.

8 / 14
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए 30 दिसंबर 2025 का दिन बढ़िया रहने वाला है. व्यापारियों का मन प्रसन्न रहेगा क्योंकि व्यापार में लाभ होगा. वहीं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

9 / 14
वृश्चिक राशि: किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलने के कारण दिनभर वृश्चिक राशि वालों का मूड अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति की बात करें तो वो दिनभर अच्छी रहेगी. माता-पिता को उनके बच्चे कोई सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं.

10 / 14
धनु राशि: नया काम शुरू करने के लिए 30 दिसंबर 2025 का दिन धनु राशि वालों के लिए शुभ है. दिन खत्म होने से पहले आपको माता-पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आर्थिक लाभ होगा और सेहत मंगलवार के दिन ठीक रहेगी.

11 / 14
मकर राशि: आप अपनी मीठी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. इसके अलावा रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. आर्थिक स्थिति की बात करें तो वो 30 दिसंबर 2025 को मजबूत रहेगी. हालांकि, शाम के समय आप पेट दर्द के कारण परेशान रहेंगे.

12 / 14
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य 30 दिसंबर 2025 को बिगड़ सकता है, इसलिए अपने खानपान पर ध्यान दें. व्यापारियों की कोई अहम डील इस दिन तय हो सकती है. हालांकि, पैसों को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे. इसके अलावा बड़ा कर्ज लेने का फैसला कर सकते हैं.

13 / 14
मीन राशि: दिन खत्म होने से पहले मीन राशि के जातकों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. संपत्ति से जुड़ा बड़ा सौदा करने के लिए 30 दिसंबर 2025 का दिन शुभ नहीं है. युवाओं की किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे कुछ नया सीखने को मिलेगा.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.