
1 / 14
Rashifal 28 December 2025: ज्योतिष दृष्टि से 28 दिसंबर 2025, वार रविवार का दिन सामान्य है. इस दिन किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं हो रहा है. लेकिन दिन खत्म होने से पहले 4 योग बनेंगे, जिनका अच्छा-खासा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ेगा. चलिए अब जानते हैं 28 दिसंबर 2025 के मेष से लेकर मीन राशि वालों के राशिफल के बारे में.

2 / 14
मेष राशि- 28 दिसंबर 2025 के दिन की शुरुआत मेष राशि वालों के लिए अनुकूल होगी. आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए खूब मेहनत करेंगे. साथ ही माता-पिता को आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व महसूस होगा. इसके अलावा दिन खत्म होने से पहले आपको किसी खास व्यक्ति से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

3 / 14
वृषभ राशि- दिनभर आपके अंदर उत्साह रहेगा. उम्मीद है कि आप अपने सभी कार्य समय पर कर लेंगे. जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं, उनका सोची हुई जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. दांपत्य जीवन की बात करें तो वो खुशहाल रहेगा.

4 / 14
मिथुन राशि- मेहनत का अच्छा परिणाम न मिलने से मन परेशान रहेगा. साथ ही किसी काम में मन नहीं लगेगा. विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. इसके अलावा व्यापार में अचानक घाटे का सामना करना पड़ेगा.

5 / 14
कर्क राशि- रविवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए कई मायनों में यादगार रहेगा. ऑफिस में वर्कलोड कम रहने से कुछ नया सीखने को मिलेगा. साथ ही बॉस सैलरी बढ़ाने के लिए मान सकते हैं. जो लोग सिंगल हैं, उन्हें अपने सोलमेट के साथ बातचीत करने का शानदार अवसर मिलेगा.

6 / 14
सिंह राशि- दिन की शुरुआत किसी अशुभ खबर से हो सकती है, जिसके बाद तनाव ही तनाव रहेगा. यदि आपने अपने खानपान पर ध्यान नहीं दिया तो किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकते हैं. जोखिमभरा या जल्दबाजी में कोई काम करना आपके लिए रविवार को सही नहीं रहेगा.

7 / 14
कन्या राशि- कोई महत्वपूर्ण काम के पूरा होने से मन खुश रहेगा. इसके अलावा दोपहर के समय धन लाभ होने की संभावना है. 28 दिसंबर 2025 को यदि आप कोई महंगी चीज खरीदने की सोच रहे हैं तो फैसला गलत साबित हो सकता है.

8 / 14
तुला राशि- घर वाले आपकी बात को अहमियत देंगे, जिससे अच्छा लगेगा. इसके अलावा समाज में आपकी पहचान बढ़ेगी. हालांकि, आर्थिक स्थिति में कुछ ज्यादा सकारात्मक बदलाव नहीं होगा, बल्कि पुराने खर्चे सामने आ सकते हैं.

9 / 14
वृश्चिक राशि- ये दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. आपकी कोई इच्छा पूरी होगी. साथ ही सभी काम समय पर पूरे होंगे. दिन खत्म होने से पहले सिंगल लोगों की उनके हमसफर से बातचीत हो सकती है. हालांकि, रविवार को खर्चों में कमी नहीं आएगी.

10 / 14
धनु राशि- व्यापार में अचानक धन लाभ होने से 28 दिसंबर 2025 को धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. साथ ही किसी संपत्ति के विवाद का निपटारा होगा. प्यार के मामले में रविवार का दिन आपके हित में नहीं रहेगा. आपका साथी किसी पुरानी बात को लेकर आपसे झगड़ा कर सकता है.

11 / 14
मकर राशि- रविवार का दिन हर उम्र के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा. शाम के समय घर में किसी दोस्त के आने से माहौल अच्छा होगा. इससे पहले आपके ऊपर आलस हावी रहेगा. सेहत की बात करें तो वो 28 दिसंबर 2025 को सामान्य रहेगी.

12 / 14
कुंभ राशि- जरूरी काम को बनते देख खुश रहेंगे. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले कोई बड़ा खर्चा हो सकता है. विवाहित जातक अपने लवमेट के साथ शानदार समय साझा करेंगे. सेहत की बात करें तो वो 28 दिसंबर 2025 को थोड़ी कमजोर रहेगी.

13 / 14
मीन राशि- रविवार का दिन किसी अशुभ खबर के साथ शुरू होगा. किसी खास व्यक्ति से लड़ाई होने के कारण दिनभर मन परेशान रहेगा. इसके अलावा किसी महंगी चीज के खराब होने से खर्चा होगा. हालांकि, रविवार को आपका स्वास्थ्य ज्यादा खराब नहीं रहेगा.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.