
1 / 14
Rashifal 23 December 2025: धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से 23 दिसंबर 2025, वार मंगलवार का दिन खास है. हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित इस दिन चंद्र ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे. हालांकि, अन्य ग्रहों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. चलिए अब जानते हैं 23 दिसंबर 2025 का दिन मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.

2 / 14
मेष राशि: 23 दिसंबर 2025 का दिन मेष राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आएगा. आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा. साथ ही शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा.

3 / 14
वृषभ राशि: आर्थिक मामलों में वृषभ राशि वालों के लिए 23 दिसंबर 2025 का दिन अच्छा रहेगा. यदि आपको कोई बात परेशान कर रही है तो उसका हल मिलेगा. साथ ही घूमने जाने का मौका मिलेगा.

4 / 14
मिथुन राशि: नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए मंगलवार का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा. उम्मीद है कि आपको धन की प्राप्ति होगी. 23 दिसंबर 2025 के दिन आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है.

5 / 14
कर्क राशि: परिवार और करियर से जुड़ी समस्याओं से कर्क राशि वालों को मंगलवार के दिन छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा किसी अनजान जगह से धन की भी प्राप्ति हो सकती है.

6 / 14
सिंह राशि: मंगलवार को आपके मान-सम्मान और धन में वृद्धि होगी. इसके अलावा आपकी नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा और आप दिल लगाकर पूरे दिन काम करेंगे.

7 / 14
कन्या राशि: 23 दिसंबर 2025 का दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. जहां एक तरफ सेहत में गिरावट आएगी, वहीं दूसरी तरफ करियर को लेकर आप परेशान रहेंगे. हालांकि, माता से बातचीत करके अच्छा लगेगा.

8 / 14
तुला राशि: तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति 23 दिसंबर 2025 को बेहतर होगी. साथ ही किसी पुरानी समस्या का समाधान मिलेगा. हालांकि, रात के समय किसी खास दोस्त से झगड़ा हो सकता है.

9 / 14
वृश्चिक राशि: मंगलवार का दिन आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा. आप समय पर अपने सभी काम पूरे करेंगे. साथ ही दोस्तों के साथ घूमने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सोलमेट से मुलाकात होने की भी संभावना है.

10 / 14
धनु राशि: करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार धनु राशि वालों को 23 दिसंबर 2025 को सुनने को मिल सकता है. इसके अलावा आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और मानसिक शांति मिलेगी.

11 / 14
मकर राशि: मंगलवार के दिन मकर राशि वालों को अपने परिश्रम का फल मिलेगा. इसके अलावा 23 दिसंबर 2025 को सेहत अच्छी रहेगी और घरवालों के साथ समय व्यतीत होगा.

12 / 14
कुंभ राशि: नई योजनाओं की शुरुआत करने के लिए 23 दिसंबर 2025 का दिन अच्छा है. उम्मीद है कि आपको लाभ होगा, लेकिन घर के लड़ाई-झगड़ों से छुटकारा नहीं मिलेगा.

13 / 14
मीन राशि: 23 दिसंबर 2025 को पूरे दिन मीन राशि वालों को मानसिक तनाव रहेगा. इसके अलावा किसी अनजान व्यक्ति से झगड़ा हो सकता है, जिस कारण आप किसी बड़ी मुश्किल में फंसेंगे.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.