
1 / 8
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे लेकर वह एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लकेर सुर्खियों में हैं.

2 / 8
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह खुद और शूटिंग से जुड़ी पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. कई बार वह अपनी पोस्ट की वजह से निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. फैंस भी जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि वह शादी के बंधन में कब बंधेंगी. (Photo- Rani chaterjee/Instagram)

3 / 8
इसी बीच अब रानी चटर्जी की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद वह अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में आ गई हैं. उन्होंने दो पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह सेम मिस्ट्री मैन संग नजर आ रही हैं. (Photo- Rani chaterjee/Instagram)

4 / 8
एक पोस्ट में तो रानी चटर्जी और मिस्ट्री मैन संग कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है. इसमें बैकग्राउंड में पवन सिंह का सेड भोजपुरी सॉन्ग 'गजब कइला' बज रहा है, जो उनकी केमिस्ट्री में चार चांद लगा रहा है. (Photo- Rani chaterjee/Instagram)

5 / 8
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा, 'दिल और धड़कन तेज हो रही है.' इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है. हालांकि, उन्होंने ये कंफर्म नहीं किया कि वो उन्हें डेट कर रही हैं या नहीं. (Photo- Rani chaterjee/Instagram)

6 / 8
लेकिन, सोशल मीडिया पर फैंस सवाल जरूर कर रहे हैं कि वह रिलेशनशिप में हैं क्या? रानी चटर्जी ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. वहीं. हैशटैग में एक नाम 'राकेश बाबू' लिखा हुआ है, जिससे लग रहा है कि इस मिस्ट्री मैन का नाम राकेश है. खैर, ये उनके किसी प्रोजेक्ट का शूट भी हो सकता है. पोस्ट में कुछ भी क्लीयर नहीं है. (Photo- Rani chaterjee/Instagram)

7 / 8
आपको बता दें कि रानी चटर्जी साल 2021 में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. उस समय वह टीवी एक्टर मनदीप बामरा को डेट कर रही थीं और अभिनेत्री ने बताया था कि वह जल्द शादी भी करने वाली थीं लेकिन इन तैयारियों के बीच उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. (Photo- Rani chaterjee/Instagram)

8 / 8
इसके बाद रानी अपने काम में बिजी हो गईं और फिर वह खुद से प्यार करने लगीं. उन्होंने किसी भी तरह की रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया. खैर फैंस तो अपनी चहेती के दुल्हन बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (Photo- Rani chaterjee/Instagram)