
1 / 9
Quinton de Kock Love Story: साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक मैदान पर जितने आक्रामक दिखते हैं, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही प्यारी और दिलचस्प है. डी कॉक और उनकी पत्नी साशा हर्ली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

2 / 9
Quinton De Kock Love Story: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा. उनका यह 23वां वनडे शतक है. डी कॉक अपने बल्ले से किसी भी गेंदबाजी यूनिट को तहस-नहस करने का दम रखते हैं.

3 / 9
डी कॉक अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच छाए रहते हैं. क्रिकेट के मैदान पर डी कॉक जितनी खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं, उतनी ही फिल्मी और रोमांटिक उनकी लव स्टोरी रही है. डी कॉक को उनकी जीवनसाथी भी इसी खेल की वजह से मिली थी.

4 / 9
डी कॉक की पत्नी का नाम साशा हर्ली है, जो एक फेमस चीयरलीडर रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में साशा हर्ली से शादी की थी. शादी से पहले दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप रहे. डी कॉक और साशा हर्ली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

5 / 9
क्विंटन और साशा की पहली मुलाकात 2012 में हुई. डी कॉक तब साउथ अफ्रीका की घरेलू टीम लायंस के लिए टी20 मैच खेल रहे थे और संयोग से साशा उस मैच में एक चीयरलीडर थीं.

6 / 9
डी कॉक ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर साशा उनपर फिदा हो गई. मैच खत्म होने के बाद साशा ने उन्हें फेसबुक पर मैसेज करके बधाई दी. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर धीरे-धीरे प्यार की शुरुआत हुई.

7 / 9
साशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डी कॉक का सिंपल लाइफस्टाइल और शांत स्वभाव ही उनको काफी पसंद आया. कई साल डेट करने के बाद, दोनों ने 2016 में शादी कर ली. उन्होंने एक खूबसूरत बीच वेडिंग की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

8 / 9
डी कॉक ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘साशा को फील्ड पर देखकर मैं उन्हें देखता ही रह गया था. उनकी बधाई का जवाब मैंने उन्हें कुछ समय बाद फेसबुक पर दिया. यहीं से हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई.’

9 / 9
शादी के बाद साशा ने चीयरलीडर का काम छोड़ दिया और अब वह हाउसवाइफ के तौर पर फैमिली संभालती हैं. चाहे IPL हो या इंटरनेशनल मैच, साशा अक्सर स्टेडियम में डी कॉक को सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम कियारा है.