
1 / 8
PM Modi Will Inaugurate Chhattisgarh’s New Vidhan Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा और नवा रायपुर में ब्रह्मा कुमारी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने वाले हैं. नई विधानसभा के उद्घाटन के साथ यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन बन जाएगा. यह भवन आलिशान और छत्तीसगढ़ की आत्मा का प्रतीक बनने वाला है.

2 / 8
छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा को तैयार करने में 324 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. सरकार की मानें तो इस भवन को अगले 100 सालों के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जो आधुनिक और नई सोच का प्रतीक है.

3 / 8
इस नए भवन को भूकंप रोधी, पर्यावरण के अनुकूल बनाया है. नई विधानसभा के अंदर तीन ब्लॉक A, B और C हैं. हर ब्लॉक की भूमिका अलग से तैयार की गई है.

4 / 8
छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा पारंपरिक कला को आधुनिक वास्तुकला के साथ मिलाकर बनाई गई है. यह भवन 'धरती धुरंधर'- शक्ति, संस्कृति और प्रगति की भूमि की भावना को दर्शाती है.

5 / 8
नई विधानसभा के ब्लॉक ए में सचिवालय, सचिव कार्यालय और कर्मचारियों के कार्यलय होंगे. ब्लॉक बी में सदन का हॉल, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष के कक्ष बनाए गए हैं. इसमें डाइनिंग एरिया भी है. ब्लॉक सी में मंत्रियों और विधायकों के विश्राम कक्ष, बैठक स्थल और परामर्श कक्ष हैं.

6 / 8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. कल का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि कल के दिन ही राज्य का गठन हुआ था जिसके 25 साल पूरे हो रहे हैं.

7 / 8
पीएम मोदी कल ही नवा रायपुर में ब्रह्मा कुमारी के शांति शिखर का भी उद्घाटन करेंगे, जो इस समारोह का ही एक हिस्सा है.

8 / 8
इस भवन की खासियत यह है कि इसे बिल्कुल राजस्थान के महल के जैसा लुक दिया गया है. नए संस्थान का निर्माण भी दान के पैसों द्वारा किया जा रहा है.