
1 / 11
Papita khane ke fayde: सेहत के लिए सबसे फायदेमंद फलों में से एक है पपीता. यह ना सिर्फ शरीर को अंदरूनी रूप से दुरुस्त रखता है बल्कि इसके फायदे शरीर पर बाहरी रूप से भी नजर आते हैं. पपीता (Papaya) विटामिन सी से भरपूर होता है, इसमें विटामिन ए समेत कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं और यह पौटेशियम के अलावा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में यहां जानिए पपीता खाने पर सेहत को कौन से फायदे मिलते हैं और अगर रोजाना खाली पेट पपीता खाया जाए तो शरीर पर इसका क्या असर होता है.

2 / 11
एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के चलते पपीता खाने पर शरीर फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचता है. इससे क्रोनिक बीमारियों का खतरा कम होता है.

3 / 11
पाचन को दुरुस्त रखने में पपीता बेहद फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंजाइम कब्ज, ब्लोटिंग और गैस (Gas) जैसे डाइजेस्टिव इशूज को दूर रखने में असरदार है.

4 / 11
पपीता शरीर को हाइड्रेशन देता है. इससे ना सिर्फ शरीर अंदर से अच्छा रहता है बल्कि बाहरी रूप से भी त्वचा पर चमक नजर आती है.

5 / 11
इम्यूनिटी (Immunity) यानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाने में भी पपीता का असर दिखता है. पपीता के सेवन से शरीर मौसमी बीमारियों से बचता है.

6 / 11
पपीता ऐसा फल है जिसे खाने पर स्किन की हेल्थ (Skin Health) अच्छी रहती है. यह स्किन को सूरज की किरणों से होने वाले डैमेज से भी बचाए रखता है और साथ ही त्वचा पर कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है सो अलग.

7 / 11
दिल की सेहत अच्छी रखने में भी पपीता असरदार है. इसमें मौजूद पौटेशियम ब्लड प्रेशर और गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम करने में असर दिखाते हैं जिससे हार्ट हेल्थ अच्छी रहती है.

8 / 11
वजन घटाने की डाइट में भी पपीता को शामिल किया जा सकता है. यह फाइबर से भरपूर होता है और इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है. ऐसे में पपीता खाने पर बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है.

9 / 11
आंखों की सेहत अच्छी रखने के लिए पपीता खाया जा सकता है. यही बीटा-कैरोटीन से भरपूर होने के चलते उम्र बढ़ने पर होने वाली आंखों की दिक्कतों को दूर रखता है.

10 / 11
पपीता सेल्स को डीएनए डैमेज से बचाता है. इससे कैंसर होने का खतरा कम होता है. ऐसे में आप भी इन फायदों को देखते हुए रोजाना पपीता खाना शुरू कर सकते हैं.

11 / 11
डायबिटीज मैनेजमेंट में भी पपीता के फायदे नजर आते हैं. फाइबर से भरपूर होने के चलते पपीता खाने पर शुगर का एब्जॉर्प्शन धीरे-धीरे होता है.