
1 / 8
Numerology Personlaity Traits: न्यूमरोलॉजी यानी अंकशास्त्र को ज्योतिष की एक अहम शाखा माना जाता है. इसमें जन्म तारीख के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवनशैली के संकेत बताए जाते हैं. अंकशास्त्र के अनुसार कुछ मूलांक ऐसे होते हैं, जिनका असर उम्र और व्यक्तित्व पर साफ दिखाई देता है.

2 / 8
मूलांक 6 की खास पहचान - जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 6 माना जाता है. न्यूमरोलॉजी के अनुसार इस मूलांक के लोग अपनी वास्तविक उम्र से काफी युवा दिखाई देते हैं. यही कारण है कि 45 की उम्र में भी ये लोग 25 जैसे नजर आते हैं.

3 / 8
शुक्र ग्रह का प्रभाव - मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र माना गया है. शुक्र को सौंदर्य, प्रेम, धन और ऐश्वर्य का प्रतीक कहा जाता है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार जिनकी कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, उनमें आकर्षण और निखार स्वाभाविक रूप से बना रहता है.

4 / 8
क्यों दिखते हैं हमेशा यंग - शुक्र ग्रह का असर चेहरे की चमक, व्यक्तित्व और व्यवहार पर पड़ता है. मूलांक 6 वाले लोग खुद पर ध्यान देते हैं. साफ-सुथरा रहना, अच्छे कपड़े पहनना और स्टाइल को महत्व देना इनकी आदत में शामिल होता है. यही आदतें इन्हें उम्र से कम दिखाती हैं.

5 / 8
कला और सौंदर्य से लगाव - इन लोगों में कला और सुंदरता के प्रति गहरी रुचि होती है. संगीत, फैशन, सजावट और साहित्य इन्हें आकर्षित करते हैं. अच्छी चीजें खरीदना और आरामदायक जीवन जीना इन्हें पसंद होता है. यह रुचि इनके व्यक्तित्व को और प्रभावशाली बनाती है.

6 / 8
स्वभाव और सामाजिक छवि - मूलांक 6 वाले मिलनसार और बातूनी होते हैं. नए लोगों से घुलना-मिलना इन्हें आसान लगता है. इनके चेहरे पर अक्सर मुस्कान रहती है, जिससे लोग जल्दी प्रभावित होते हैं. यही सामाजिक व्यवहार इन्हें हर उम्र में तरोताजा बनाए रखता है.

7 / 8
कमजोरियां भी जानना जरूरी - जहां एक ओर यह मूलांक आकर्षण देता है, वहीं कुछ कमजोरियां भी सामने आती हैं. जरूरत से ज्यादा खर्च करना इनकी आदत बन सकती है. कभी-कभी दूसरों की सफलता देखकर मन में ईर्ष्या भी आ सकती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है.

8 / 8
शुभ रंग और अंक - अंकशास्त्र के अनुसार मूलांक 6 वालों के लिए सफेद और सुनहरा रंग शुभ माना जाता है. वहीं 2, 3, 6 और 9 इनके लिए अनुकूल अंक बताए जाते हैं. इन रंगों और अंकों का सही उपयोग जीवन में संतुलन बनाए रखने में सहायक माना जाता है. (डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)