
1 / 7
Kumar Sanu Birthday: मशहूर सिंगर कुमार सानू 23 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. सिंगर को फैंस ने अभी से बधाइयां देना शुरू कर दिया है. आज हम आप कुमार सानू से जुड़ी कुछ खासें बातें बता रहे हैं. आइए जानते हैं...

2 / 7
कुमार सानू किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सिंगर ने एक से बढ़कर एक गाना गाया है और लोगों को अपनी आवाज का मुरीद किया है. कुमार सानू ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं.
---विज्ञापन---

3 / 7
कुमार सानू ने अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तक दर्ज कराया है. सिंगर ने साल 1993 में 28 ट्रैक रिकॉर्ड करने के साथ एक ही दिन में सबसे अधिक गाने रिकॉर्ड करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

4 / 7
ना सिर्फ हिंदी बल्कि कुमार सानू ने बंगाली (उनकी मातृभाषा), मराठी, नेपाली, असमिया, भोजपुरी, गुजराती, मणिपुरी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, ओडिया, छत्तीसगढ़ी, उर्दू, पाली और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं.
---विज्ञापन---

5 / 7
कुमार सानू ने अपना काम से हमेशा लोगों का दिल जीता है. सिंगर को साल 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. सिंगर के कई ट्रैक बीबीसी के टॉप 40 बॉलीवुड साउंडट्रैक में शामिल हैं.

6 / 7
कुमार सानू की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो साल 1980 में उनकी पहली शादी हुई थी. सिंगर की पहली एक्स वाइफ का नाम रीता भट्टाचार्य है. दोनों के तीन बच्चे हैं, जिको, जस्सी और जान कुमार सानू. साल 1994 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग-अलग कर ली थी.

7 / 7
इसके बाद कुमार सानू ने सलोनी भट्टाचार्य से शादी कर ली थी. दोनों के दो बेटियां हैं. बता दें कि पहली वाइफ से तलाक के बाद कुमार को लेकर चर्चा भी कि वो अभिनत्री कुनिका सदानंद संग रिलेशन में थे. इस बात को कुनिका ने बिग बॉस 19 में कबूल किया है.