
1 / 8
Kendra Drishti Yog 2025: शुक्र और शनि, एक-दूसरे से बहुत अलग ग्रह हैं. जब-जब ये दोनों ग्रह साथ में आकर युति या योग बनाते हैं, तब-तब राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है. दिसंबर 2025 में भी शुक्र-शनि ग्रह मिलकर केंद्र दृष्टि योग बना रहे हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव लंबे समय तक कई राशियों पर पड़ेगा. चलिए जानते हैं केंद्र दृष्टि योग के समय और राशियों पर इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में.

2 / 8
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, लग्जरी लाइफ, कला, सुंदरता और सुख का दाता माना जाता है, जबकि शनि देव न्याय, कर्म, दुख, बीमारी और संघर्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं. माना जाता है कि जो व्यक्ति बुरे कर्म करता है या हर समय झूठ बोलता है, उसे शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है.

3 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 को शुक्र और शनि एक-दूसरे से 90° पर स्थित होंगे, जिससे केंद्र दृष्टि योग बनेगा. बता दें कि केंद्र दृष्टि योग को केंद्र दृष्टि और केंद्र योग के नाम से भी जाना जाता है. 21 दिसंबर, वार रविवार को केंद्र दृष्टि योग सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर बन रहा है.

4 / 8
शुक्र-शनि के केंद्र दृष्टि योग से वृषभ राशिवालों के जीवन में स्थिरता आएगी. आप पहले से ज्यादा समय घरवालों के साथ बिताएंगे, जिससे रिश्तों में निकटता आएगी. कामकाजी लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. धीरे-धीरे निवेश से लाभ मिलना शुरू होगा.

5 / 8
केंद्र दृष्टि योग कर्क राशिवालों के विवाहित जातकों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगा. वहीं, जो लोग सिंगल है, उन्हें अपना हमसफर दिसंबर 2025 में मिल सकता है. आर्थिक स्थिति इस दौरान ज्यादा कमजोर नहीं होगी. किसी अज्ञात स्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है. उम्रदराज जातकों को दिसंबर माह के अंत में पेट से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी.

6 / 8
वृषभ और कर्क राशि के अलावा केंद्र दृष्टि योग से तुला राशिवालों को भी लाभ होने वाला है. हाल के दिनों में जिन जातकों का दिल टूटा है, उनका रिश्ता फिर से जुड़ सकता है. कामकाजी लोग इस दौरान फाइनेंशियली मजबूत रहेंगे. वहीं, जिन लोगों की उम्र 50 से अधिक है, उन्हें पेट से जुड़ी कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी.

7 / 8
शुक्र-शनि का केंद्र दृष्टि योग धनु राशिवालों के लिए सकारात्मक रहने वाला है. कामकाजी लोगों की पर्सनल ग्रोथ होगी. हालांकि, कारोबार में भी आपको किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. विवाहित जातक अपने रिश्तों पर फोकस करेंगे और घर में शांति का माहौल बनाए रखने का प्रयास करेंगे.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.