---विज्ञापन---

Kashmir Snowfall: बर्फ की सफेद चादर से ढका कुपवाड़ा, लेटेस्ट फोटो में देखें नजारा

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Dec 12, 2024 12:03
Share :

Kashmir Snowfall: धरती का स्वर्ग माना जाने वाला जम्मू-कश्मीर इन दिनों बर्फबारी के चलते काफी चर्चाओं में है। देर रात कुपवाड़ा इलाके में भी बर्फबारी हुई है। जिले में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। गाड़ियों और घरों की छतों पर भी बर्फ जमी हुई है। देखिए लेटेस्ट तस्वीरें।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे घाटी सफेद चादर से ढक गई है। (Photo Credit- ANI)

स्नोफॉल के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे शीतलहर का कहर भी बढ़ गया है। (Photo Credit- ANI)

कुपवाड़ा जिले से जुड़ने वाले अन्य हिस्सों के रास्तों में भी भारी बर्फबारी के बाद आवागमन ठप पड़ गया है। (Photo Credit- ANI)

मौसम विभाग के अनुसार, यहां अगले कुछ दिनों तक हैवी स्नोफॉल की संभावनाएं भी जताई गई हैं। (Photo Credit- ANI)

लोकल बॉडीज ने बर्फबारी के दौरान घाटी पहुंचे यात्रियों को सुरक्षा के लिए जरूरी नियमों का पालन करने की सलाह दी है। (Photo Credit- ANI)

बर्फबारी के बाद से ही कुपवाड़ा में लोगों में उत्साह बढ़ गया है और पर्यटक बर्फ से ढकी वादियों का आनंद लेने भी पहुंच रहे हैं। (Photo Credit- ANI)

एएनआई द्वारा शेयर की गई ताजा तस्वीरों में जिले का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। (Photo Credit- ANI)

सड़कों, गलियों से लेकर घर की छतों और गाड़ियों पर भी बर्फ की सफेद चादर चढ़ी हुई है, जिससे इलाका स्विट्जरलैंड से कम नहीं दिखाई दे रहा है। (Photo Credit- ANI)

अगर आप भी यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले मौसम विभाग का अलर्ट देख लें और जरूरी सावधानियां पढ़ लें और चेक कर लें। (Photo Credit- ANI)

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भी सुबह तेज बर्फबारी से सड़कें जाम हैं। (Photo Credit- ANI)

सोनमर्ग में भी स्नो ब्लैंकेट से नजारा एकदम शानदार हो गया है। पूरे इलाके में दूर-दूर तक बर्फ ही बर्फ दिखाई पड़ रही है। (Photo Credit- ANI)

सोनमर्ग भी टूरिस्टों के बीच मशहूर एक प्रमुख स्पॉट है। यहां विभिन्न झीलें हैं, जो देखने लायक हैं। (Photo Credit- ANI)

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Dec 12, 2024 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.