
1 / 8
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ूी सिनेमाघरों में हिट रही है. ऐसे में अब दोनों दूसरी बार स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार्स फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.

2 / 8
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ूी एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रही है. दोनों करण जौहर की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में काम करते हुए नजर आने वाले हैं. इसका ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया हालांकि, इस फिल्म की कहानी थोड़ी वीक लगी है. (Photo- Tahir Jasus)

3 / 8
हालांकि, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. इसके पहले दोनों को फिल्म 'पति पत्नी और वो' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में थीं. (Photo- Tahir Jasus)

4 / 8
फिल्म 'पति पत्नी और वो' के जरिए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को पहली बार स्क्रीन पर देखा गया था. इस फिल्म में ना केवल उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी बल्कि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. (Photo- Tahir Jasus)

5 / 8
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. इस जोड़ी की फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 84.56 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड 103 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.(Photo- Tahir Jasus)

6 / 8
ऐसे में अब 'धुरंधर' की आंधी के बीच कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को 25 दिसंबर, 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. जबकि इन दिनों 'धुरंधर' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. (Photo- Tahir Jasus)

7 / 8
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य धर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन की शाम तक 469.58 करोड़ का बिजनेस कर लिया है जबकि दुनियाभर में ये 700 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में अब देखना होगा कि 'धुरंधर' की आंधी में कार्तिक और अनन्या की जोड़ी क्या कमाल दिखा पाती है. (Photo- Tahir Jasus)

8 / 8
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की बात की जाए तो ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें कार्तिक और अनन्या के बीच एक लव ट्राएंगल देखने के लिए मिलेगा. इसमें इमोशन, ड्रामा और कॉमेडी का शानदार मिश्रण है. (Photo- Tahir Jasus)