
1 / 8
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑ्क्शन होने वाला है. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम नजर आएंगे. वहीं, इस बार कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर टिकी होगी. आइए जानते हैं ऐसे 5 अनकैप्ड उभरते सितारों के बारे में, जिसपर टीमें करोड़ों लुटा सकती हैं.

2 / 8
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. इस बार कई बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में उतरने वाले हैं, जबकि कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर टिकी होगी.

3 / 8
घरेलू क्रिकेट और टी20 टूर्नामेंट्स में अपने प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों ने साबित किया है कि वे बड़े मंच पर धमाल मचाने की पूरी क्षमता रखते हैं. आइए जानते हैं उन 5 युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जिनपर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.

4 / 8
1) कार्तिक शर्मा
घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलने वाले कार्तिक शर्मा को हाल ही टी20 टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद खास पहचान मिली है. कार्तिक एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और अब तक खेले 12 टी20 मैचों में 30.36 की औसत और 162.92 के स्ट्राइक रेट से कुल 334 रन बनाए हैं. ऑक्शन में यह नाम कई टीमों के रडार पर रहेगा

5 / 8
2) प्रशांत वीर
उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. प्रशांत दवाब में भी विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने अब तक 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 11 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा, टी20 में उनके नाम 50 रन भी है.

6 / 8
3) राज लिम्बानी
अंडर-19 स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद राज लिम्बानी सुर्खियों में आए. उनकी स्पीड, सटीक यॉर्कर्स और आक्रामक अंदाज उन्हें एक पूरा पैकेज बनाता है. राज के नाम टी20 में 12 विकेट हैं.

7 / 8
4) हर्ष त्यागी
हर्ष त्यागी एक शानदार लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं जिनके पास कंट्रोल, वेरिएशन और मैच में दबाव झेलने का गजब का अनुभव है. घरेलू क्रिकेट में उनकी इकॉनमी रेट बेहद प्रभावशाली रही है. उन्होंने अब तक 41 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 विकेट हासिल किए हैं और 321 रन भी बनाए हैं.

8 / 8
5) सलिल अरोड़ा
पंजाब के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज सलील अरोड़ा भारतीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधत्व भी कर चुके हैं. उनकी तकनीक मजबूत है और स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता बेहतरीन है. साथ ही वो बड़े शॉट खेलने में भी माहिर हैं. सलिल के नाम टी20 में 4 मैचों में 103 रन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.66 का रहा है.