
1 / 7
Players DC Can Target IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को होने वाला है. कई सारी टीमें यहां अपनी कमी को दूर करने के इरादे से उतरने वाली है. दिल्ली कैपिटल्स के पास केएल राहुल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम हैं. ऑक्शन में DC 21.80 करोड़ रूपये के साथ आएगी और उन्हें मुख्य रूप से ओपनर और तेज गेंदबाजों की जरूरत है. आइए जानते हैं कि वो किन प्लेयर्स पर ऑक्शन में दांव लगा सकते हैं.

2 / 7
माथीशा पथिराना को CSK ने रिलीज कर दिया है और DC उनपर करोड़ों की बोली लगा सकती है. पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए थे और पथिराना अगले सीजन में उनकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

3 / 7
जॉनी बेयरस्टो काफी शानदार सलामी बल्लेबाज हैं और पिछले साल उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में धुआंधार बल्लेबाजी की थी. DC ने फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर-मैक्गर्क को रिलीज कर दिया है. उन्हें विदेशी ओपनर चाहिए और बेयरस्टो पर वो बड़ी बोली लगा सकते हैं.

4 / 7
पृथ्वी शॉ ने DC से ही IPL में सफर की शुरुआत की थी. पिछले साल वो अनसोल्ड रहे थे लेकिन अब वो अच्छी फॉर्म में हैं. दिल्ली कैपिटल्स उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश सकती है. उन्हें एक भारतीय ओपनर की जरूरत है और पृथ्वी अच्छा विकल्प रहेंगे.

5 / 7
आकाश दीप को LSG ने रिलीज कर दिया है और ऑक्शन में उनपर जरूर बड़ी बोली लगेगी. पिछले एक साल में उनका कद काफी बढ़ चुका है. मोहित शर्मा के रूप में उन्होंने एक भारतीय तेज गेंदबाज रिलीज कर दिया है और अब वो आकाश दीप को अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकते हैं.

6 / 7
ग्लेन मैक्सवेल काफी जबरदस्त ऑलराउंडर हैं. DC के पास कोई भी तगड़ा विदेशी ऑलराउंडर नहीं है और ग्लेन मैक्सवेल उन्हें आसानी से 3-4 करोड़ में मिल सकते हैं. वो ट्रिस्टन स्टब्स के बैकअप के रूप में भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

7 / 7
रचिन रवींद्र को CSK ने रिलीज कर दिया है. वो युवा ऑलराउंडर हैं और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. अगर जॉनी बेयरस्टो नहीं मिलते हैं, तो DC रचिन रवींद्र को खरीद सकती है। न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी न सिर्फ बल्ले, बल्कि गेंद से भी कमाल कर सकते हैं.