
1 / 8
ILT20 Live Streaming: आज यानी 2 दिसंबर से UAE में इंटरनेशनल लीग टी20 यानी ILT20 के चौथा सीजन का आगाज होने जा रहा है. इस लीग में भारतीय स्टार्स भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. यहां जानिए आप इस टूर्नामेंट के मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

2 / 8
ILT20 2025-26 Live Streaming: इंटरनेशनल लीग टी20 यानी ILT20 का चौथा सीजन आज यानी 2 दिसंबर से आगाज होने जा रहा है. UAE में होने वाले इस लीग में दुनिया भर के कई बड़े T20 स्टार्स फिर से इस लीग में खेलते नजर आएंगे. टूर्नामेंट 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा और इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

3 / 8
T20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी में होना है, इसलिए ILT20 की वापसी सिर्फ 10 महीनों में ही हो गई. इस बार लीग और भी खास है, क्योंकि पहली बार प्लेयर ऑक्शन हुआ है. वहीं, लीग का किसी बड़े टूर्नामेंट से क्लैश भी नहीं है, इसलिए सभी टीमों ने जमकर बैलेंस्ड स्क्वॉड तैयार किए हैं.

4 / 8
IPL 2026 मिनी ऑक्शन भी नजदीक है, ऐसे में ILT20 कई खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बढ़िया मौका है. कायरन पोलार्ड और निकोलस पूरन फिर से साथ खेलते दिखेंगे. टिम साउदी शारजाह वॉरियर्स की कप्तानी संभालेंगे. लॉकी फर्ग्यूसन डेजर्ट वाइपर्स लीड करेंगे.

5 / 8
दुबई कैपिटल्स के लिए दसुन शनाका, गुलबदीन नाइब और रोवमन पॉवेल बड़े नाम हैं. जेम्स विंस एक बार फिर गल्फ जायंट्स का नेतृत्व करेंगे. वहीं जॉनी बेयरस्टो, नवीन-उल-हक, गुरबाज, लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी बढ़िया परफॉर्म कर IPL टीमों की नजरें अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे.

6 / 8
भारत के दो अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और पीयूष चावला भी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा भारत के U19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे.

7 / 8
ILT20 2025 सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच होगा, जो पिछले सीजन का रीमैच है. ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है. वहीं, ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अली जफर परफॉर्म करेंगे.

8 / 8
भारत में ILT20 देखने के लिए फैंस के पास कई ऑप्शन होंगे. भारतीय फैंस इस लीग के सभी मुकाबले को Z नेटवर्क के चैनल &Pictures SD, Zee Cinema HD, Zee Action, Zee Thirai SD और Zee Cinemalu पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा, OTT पर Zee5 भी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. वहीं, आप FanCode ऐप और वेबसाइट पर भी सभी मैच लाइव देख सकते हैं.