
1 / 16
Ikkis Screening: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की बीती शाम स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के सितारों का मेला देखने के लिए मिला. इस दौरान रेखा से लेकर सलमान खान, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारों को देखा गया.

2 / 16
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म और अगस्त्य नंदा-सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में अब इसकी रिलीज से पहले ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में बीती शान को रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. इसमें रेखा, तबू, सनी देओल, बॉबी देओल और सलमान जैसे सितारे पहुंचे थे. वहीं, सलमान और सनी की आंखें नम देखी गईं. (Photo- Tahir Jasus)

3 / 16
'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सलयमान खान भी पहुंचे. इस दौरान वह धर्मेंद्र का पोस्टर देखकर इमोशनल नजर आए. आपको बता दें कि 'बिग बॉस 19' के फिनाले में भी वह धर्मेंद्र को याद कर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए थे. (Photo- Tahir Jasus)

4 / 16
सनी देओल पापा धर्मेंद्र के निधन के बाद टूट गए हैं. वह उनके जाने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं. एक्टर के लिए पिता की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' काफी मायने रखती है. ऐसे में जब उन्होंने पोस्टर में छपी पापा की फोटो देखी तो उनकी आंखें भर आईं. (Photo- Tahir Jasus)

5 / 16
वहीं, रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस रेखा भी पहुंचीं. उन्होंने पहले तो धर्मेंद्र को नमन किया. फिर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा के पोस्टर पर प्यार लुटाती नजर आई थीं. (Photo- Tahir Jasus)

6 / 16
इसके साथ ही बेटे अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग को अटेंड करने के लिए मां श्वेता नंदा भी पहुंचीं. इस दौरान उनका सादगी भरा लुक देखने के लिए मिला. हालांकि, इस बीच बच्चन परिवार से और कोई नहीं दिखा. (Photo- Tahir Jasus)

7 / 16
'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख भी पहुंचे. दोनों कपल गोल्स देते हुए नजर आए और उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिली है. (Photo- Tahir Jasus)

8 / 16
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में जीतेंद्र भी पहुंचे थे. उनका एकदम ही सरल और सहज लुक देखने के लिए मिला है. (Photo- Tahir Jasus)

9 / 16
अर्जुन कपूर भी इस इवेंट में पहुंचे. 'इक्कीस' को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड के सितारों में एक नाम अर्जुन कपूर का भी रहा. उन्होंने रेड कार्पेट पर कैजुअल लुक में पोज दिया. (Photo- Tahir Jasus)

10 / 16
वहीं, नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के साथ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनका बेटा भी दिखा. नसीरुद्दीन शाह विद फैमिली धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. (Photo- Tahir Jasus)

11 / 16
'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में तबू ने फातिमा सना शेख के साथ पोज दिया. उन्होंने बताया कि फातिमा ने उनकी फिल्म 'चाची 420' में बेटी का रोल प्ले किया था. गुजरे जमाने को उन्होंने याद किया. (Photo- Tahir Jasus)

12 / 16
इसके साथ ही एक्टर रंजीत का भी अलग ही लुक देखने के लिए मिला, उन्होंने 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में फिल्म के पोस्टर के सामने पोज दिया. (Photo- Tahir Jasus)

13 / 16
'इक्कीस' देओल परिवार के लिए बेहद ही खास है. सनी देओल के साथ बॉबी देओल भी पापा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को देखने के लिए पहुंचे. उनके साथ अभय देओल भी इस इवेंट का हिस्सा बने थे. (Photo- Tahir Jasus)

14 / 16
इतना ही नहीं, फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा जयदीप अहलावत भी बने थे. आपको बता दें कि वह इस फिल्म का भी हिस्सा हैं और पहली बार इसके जरिए धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. उनके लिए ये फिल्म बेहद ही स्पेशल है. (Photo- Tahir Jasus)

15 / 16
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू कर रही हैं. वह अगस्त्य नंदा की लेडी लव के रोल में हैं. ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस को ब्लैक साड़ी विद व्हाइट डॉट में देखा गया. उनका लुक देखते ही बन रहा था. (Photo- Tahir Jasus)

16 / 16
इसके साथ ही 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में फरदीन खान अपनी पत्नी नताशा मध्वानी के साथ पहुंचे. रेड कार्पेट पर कपल ने साथ में पोज दिया और उनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी. (Photo- Tahir Jasus)