
1 / 11
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में आपको बता रहे हैं अगर 80s में 'धुरंधर' बनती तो इसकी स्टार कास्ट में कौन होता है.

2 / 11
रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'धुरंधर' 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. फिल्म ने इंडिया में 850 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जबकि अभी इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है कि अगर इस फिल्म को 80s में बनाया जाता है तो इसकी स्टार कास्ट क्या होती. ये तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं. (Photo- Youtube)

3 / 11
मिस्टर हेलरोकर नाम से पॉपुलर शॉर्ट फिल्म मेकर सौविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह एक AI आर्टिस्ट भी हैं, जिन्होंने 'धुरंधर' की 80s की स्टार कास्ट की फोटोज शेयर की है. इसमें हमजा अली से रहमान डकैत, यालिना और उजैर बलौच तक की फोटोज शामिल हैं. (Photo- Youtube)

4 / 11
वायरल पोस्ट में दिखा गया है कि 'धुरंधर' के हमजा के रोल में अमिताभ बच्चन होते, जो लंबे बाल, दाढ़ी और मुंह में सिगरेट दबाए हुए नजर आ रहे हैं. उनका लुक काफी इंटेंस लग रहा है. (Photo- mr.hellrocker/ Instagram)

5 / 11
इसके साथ ही श्रीदेवी को यालिना जमाली के रोल में दिखाया गया है. AI की मदद से रणवीर सिंह और सारा के बाईक वाले रोमांटिक सीन को भी अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी पर री-क्रिएट किया गया है. इसमें उनकी जोड़ी 'खुदा गवाह' की याद दिलाती है. (Photo- mr.hellrocker/ Instagram)

6 / 11
वहीं, अमरीश पुरी अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता और विलेन में से एक रहे हैं. वह जिस भी फिल्म में आते थे हीरो पर भारी पड़ जाते थे. उनकी एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं. ऐसे में 'धुरंधर' की AI फोटोज में उन्हें संजय दत्त के किरदार यानी कि चौधरी एसपी असलम के लुक में दिखाया गया है. (Photo- mr.hellrocker/ Instagram)

7 / 11
अब अगर बात की जाए रहमान डकैत की तो जहां इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने इस किरदार को प्ले किया है. वहीं, AI जेनरेटेड फोटोज में रहमान के रोल में विनोद खन्ना को दिखाया गया है. आपको बता दें कि गुजरे जमाने में विनोद एकमात्र ऐसे एक्टर थे, जो अमिताभ बच्चन के स्टारडम को टक्कर देते थे. ऐसे में उनकी जोड़ी पावरफुल होती. (Photo- mr.hellrocker/ Instagram)

8 / 11
'धुरंधर' का एक और चर्चित किरदार मेजर इकबाल का है, जिसे अर्जुन रामपाल ने प्ले किया है. लेकिन, AI जेनरेटेड फोटोज के मुताबिक, अगर ये 80s में बनती तो इस रोल में जैकी श्रॉफ होते. उनकी शानदार झलक भी देखने के लिए मिल रही है. (Photo- mr.hellrocker/ Instagram)

9 / 11
फिल्म में रहमान डकैत के भाई उजैर बलोच का किरदार एक्टर दानिश ने प्ले किया था. लेकिन AI फोटोज में इस रोल में एक्टर ऋषि कपूर को दिखाया गया है, जो दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. (Photo- mr.hellrocker/ Instagram)

10 / 11
इसके साथ ही फिल्म में आर माधवन ने अजय सान्याल का रोल निभाया है. इस रोल में AI ने एक्टर परेश रावल को दिखाया है, जो कि एक दम अजित डोभाल लग रहे हैं. (Photo- mr.hellrocker/ Instagram)

11 / 11
फिल्म में रहमान डकैत की पत्नी उल्फत के रोल में एक्ट्रेस सौम्या टंडन हैं. लेकिन 80s की स्टार कास्ट के तौर पर AI ने इस रोल में एक्ट्रेस परवीन बॉबी को दिखाया है. विनोद खन्ना के साथ परवीन बॉबी की जोड़ी कमाल की लग रही है. (Photo- mr.hellrocker/ Instagram)