
1 / 6
प्याज काटते समय आंखों से आंसू आना बहुत आम बात है, लेकिन यह काफी परेशान करने वाला भी हो सकता है. इसकी वजह प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड होते हैं जो आंखों में जलन पैदा करते हैं. आइए जानते हैं प्याज काटते समय आंसू रोकने के 5 आसान घरेलू नुस्खे

2 / 6
प्याज को छीलने के बाद 10–15 मिनट के लिए ठंडे पानी में डाल दें. पानी में रखने से प्याज के अंदर मौजूद सल्फर कंपाउंड कुछ हद तक निकल जाते हैं और जब आप इसे काटते हैं तो आंखों में जलन कम होती है.
---विज्ञापन---

3 / 6
धारदार चाकू से प्याज काटने पर कोशिकाएं कम टूटती हैं और कम गैस निकलती है. इससे आंखों में जलन और आंसू कम आते हैं.

4 / 6
प्याज को काटने से पहले 15–20 मिनट तक फ्रिज में रख दें. ठंडा प्याज़ काटने से उसमें से गैस धीरे-धीरे निकलती है और आपकी आंखों को राहत मिलती है.
---विज्ञापन---

5 / 6
यह एक देसी नुस्खा है जो कई लोगों के लिए कारगर साबित होता है. प्याज काटते समय मुंह में थोड़ा पानी भर लें और सांस नाक से लें. इससे गैस मुंह से अंदर नहीं जाती और आंखों में जलन कम होती है.

6 / 6
प्याज काटते समय अपने सामने एक टेबल फैन या एग्जॉस्ट फैन चालू कर दें. इससे प्याज से निकलने वाली गैस आंखों की बजाय दूसरी दिशा में चली जाती है और आंसू नहीं आते.