
1 / 8
Happy Birthday Prabhas: रीबेल स्टार प्रभास साउथ के उन अभिनेताओं में से हैं, जिनके नाम सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चलता है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. चलिए आपको बताते हैं उनकी 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में.

2 / 8
Prabhas 5 Highest Grossing Movies: सुपरस्टार प्रभास की फैन फॉलोइंग केवल साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी है. या फिर यूं कह लें कि उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वह अपकमिंग हॉरर फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में हैं. इसे अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. वहीं, एक्टर आज अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं. वह 45 साल के हो गए हैं. ऐसे में आज इस मौके पर आपको उनकी 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इस में से तीन नंबर वाली का तो आज तक रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है. चलिए बताते हैं. (Photo- Social Media)

3 / 8
कल्कि 2898 एडी
प्रभास के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 एडी' है, जिसे पिछले साल ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. डायरेक्टर नाग अश्विन इस फिल्म का निर्देशन किया था. इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे स्टार्स ने लीड रोल प्ले किया था. IMDB के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण 450 करोड़ के बजट में किया गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1052.4 करोड़ का बिजनेस किया था. जबकि इसका इंडिया कलेक्शन 776.8 करोड़ रहा था. (Photo- Social Media)

4 / 8
सालार पार्ट- 1 सीजफायर
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' को 2023 में रिलीज किया गया था. IMDB के अनुसार, इसका बजट 300 करोड़ रहा था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 618.2 करोड़ कमाए थे. वहीं, इसका इंडिया कलेक्शन 487.8 करोड़ रहा था. इसमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और कार्तिकेय देव ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में श्रुति हासन भी थीं. (Photo- Social Media)

5 / 8
बाहुबली- द कन्क्लूजन
प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म 'बाहुबली द कन्क्लूजन' को साल 2015 में रिलीज किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया था. इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म में राणा दग्गुबाती और राम्या कृष्णन जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे. आईएमडीबी के मुताबिक, 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1781.4 करोड़ का बिजनेस किया था. जबकि इसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 1368.6 करोड़ रहा था. (Photo- Social Media)

6 / 8
बाहुबली- द बिगनिंग
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाहुबली-द बिगनिंग' का निर्माण 180 करोड़ के बजट में किया गया था. IMDB के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600.6 करोड़ का बिजनेस किया था. जबकि फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 515.2 करोड़ रहा था. (Photo- Social Media)

7 / 8
साहो
प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार फिल्म 'साहो' के जरिए स्क्रीन पर दिखी थी. इसमें दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन, फिल्म के स्टोरी प्लॉट की क्रिटिक्स ने काफी आलोचना की थी. IMDB के अनुसार, 285 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'साहो' ने वर्ल्डवाइड 432.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि इसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 353.9 करोड़ रहा था. (Photo- Social Media)

8 / 8
वहीं, अगर प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जिसमें वह नजर आने वाले हैं. उनके पास 'सालार 2', 'कल्कि 2' जैसी फिल्में हैं. इसके साथ ही 2026 में उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' आ रही है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (Photo- Social Media)