
1 / 15
Gustaakh Ishq Screening: मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' के इन दिनों काफी चर्चे हैं. ऐसे में बीते दिन ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सितारे पहुंचे. लेकिन, इस बीच सबसे ज्यादा रेखा का लुक ध्यान खींचने वाला था.

2 / 15
Rekha Stylish Look: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म 'गुस्ताख इश्क' इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार्स की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ में आई है, इनकी केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बी-टाउन के कई बड़े दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी. (Photo- Tahir Jasus)

3 / 15
इस बीच रेखा और नीतू सिंह के लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया. दोनों स्टार एक्ट्रेस के स्वैग के आगे सोनल चौहान से लेकर अंकिता लोखंडे और आयशा खान तक जैसी स्टार एक्ट्रेस के लुक फीके पड़ गए. (Photo- Tahir Jasus)

4 / 15
रेखा 'गस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंका हिस्सा बनी थीं. इस दौरान उन्होंने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली. उनका बेहद ही स्टाइलिश अवतार देखने के लिए मिला. (Photo- Tahir Jasus)

5 / 15
रेखा को ब्लैक कलर की साड़ी, काला चश्मा और ओवरकोट में देखा गया, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था. 71 साल की उम्र में उनका स्टाइलिश अवातर फैंस को खूब पसंद आया. (Photo- Tahir Jasus)

6 / 15
'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में रेखा के बाद अगर किसी का लुक चर्चा में रहा तो वो नीतू सिंह थीं. उनको बेहद ही सिंपल और सादगी भरे लुक में देखा गया. (Photo- Tahir Jasus)

7 / 15
'गुस्ताख इश्क' में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल प्ले कर रहे हैं. ऐसे में इसकी स्क्रीनिंग में दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. (Photo- Tahir Jasus)

8 / 15
'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में शनाया कपूर को मां महीप कपूर के साथ देखा गया. दोनों ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं. इसमें मां बेटी का लुक देखते ही बन रहा था. (Photo- Tahir Jasus)

9 / 15
जान्हवी कपूर को फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में बेहद ही सिंपल देखा गया. सादगी भरे लुक में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. (Photo- Tahir Jasus)

10 / 15
श्रेया शरन को स्टाइलिश अवतार में स्पॉट किया गया. इस दौरान रेखा के साथ ही उनके इस अवतार को भी लोगों ने पसंद किया. उनका लुक देखते ही बन रहा था. (Photo- Tahir Jasus)

11 / 15
आयशा खान अक्सर अपने लुक और फिटनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. ऐसे में 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में उनका शानदार लुक देखने के लिए मिला. (Photo- Tahir Jasus)

12 / 15
सोनल चौहान अक्सर अपनी बोल्डनेस के लिए चर्चा में रहती हैं लेकिन, 'गुस्ताख इश्क' में उनका ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला. फिल्म की स्क्रीनिंग में उनका सादगी भरा अंदाज फैंस को खूब भाया. (Photo- Tahir Jasus)

13 / 15
'गुस्ताख इश्क' के दौरान रशिका दुग्गल का स्टाइलिश अवतार देखने के लिए मिला है. वह डीपनेक ड्रेस में कमाल लग रही थीं. (Photo- Tahir Jasus)

14 / 15
फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में रिया चक्रवर्ती भी पहुंचीं. उनका कैजुअल लुक देखने के लिए मिला, जिसमें जीन्स के साथ ही टॉप में देखा गया. (Photo- Tahir Jasus)

15 / 15
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में कपल गोल्स देते हुए नजर आए. इस दौरान दोनों को ही मैचिंग ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा गया. (Photo- Tahir Jasus)