
1 / 7
Yuti Drishti Yog 2026: बुध और शुक्र, दोनों को ही ज्योतिष शास्त्र में शुभ ग्रह माना गया है. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि हर बार इन ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव ही राशियों के ऊपर पड़े. कई बार ये अशुभ फल भी प्रदान करते हैं. खासकर, 2026 के पहले माह जनवरी में बुध-शुक्र के संयोग से बनने वाले युति दृष्टि योग से कुछ लोगों को हानि होगी. चलिए जानते हैं किन 4 राशियों को 2026 की शुरुआत में युति दृष्टि योग से सावधान रहना होगा.

2 / 7
द्रिक पंचांग के अनुसार, 29 जनवरी 2025 को दोपहर में करीब 3 बजकर 42 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार 'बुध' और 'शुक्र' एक-दूसरे से 0° पर स्थित होंगे. बुद्धि, तर्क, व्यापार, गणित के दाता बुध और प्यार, कला, धन, सुख के कारक ग्रह शुक्र की इस स्थिति से युति दृष्टि योग बनेगा.

3 / 7
मेष राशि: युति दृष्टि योग का बनना मेष राशि वालों के लिए शुभ नहीं रहेगा. किसी न किसी कारण आपका खर्चा होता रहेगा, जिसकी वजह से धन की कमी 2026 के पहले माह जनवरी में रहने वाली है. इसके अलावा आपके कुछ जरूरी काम पूरे नहीं हो पाएंगे, जिस कारण आप दुखी रहेंगे. साथ ही किसी पुरानी गलती के कारण आपको नए साल में नुकसान होगा.

4 / 7
सिंह राशि: बुध-शुक्र के संयोग से बनने वाले युति दृष्टि योग का सकारात्मक प्रभाव सिंह राशि वालों के जीवन पर नहीं पड़ेगा. कुछ समय के लिए आपको पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बचत सारी खत्म हो जाएगी. इसके अलावा जनवरी में आय में वृद्धि होने के भी योग नहीं हैं. हाल के दिनों में जिन लोगों की शादी हुई है, उनका रिश्ता मजबूत होने की जगह दिन-प्रतिदिन कमजोर होता जाएगा.

5 / 7
धनु राशि: मेष और सिंह के अलावा धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति भी युति दृष्टि योग के नकारात्मक प्रभाव से खराब होने वाली है. यदि आपने जल्दबाजी में फैसले लिए तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके अलावा छोटे-से-छोटे कार्य को पूरा करने में दिक्कत होगी. इस दौरान नौकरीपेशा जातकों के प्रमोशन होने के चांसेज भी बहुत कम हैं.

6 / 7
मीन राशि: साल 2026 के पहले माह जनवरी में कोई भी नया काम शुरू करना या किसी नई योजना पर कार्य करना मीन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. बुध-शुक्र के युति दृष्टि योग के नकारात्मक प्रभाव के कारण इस समय आप परेशान ही रहेंगे. कामकाजी लोगों की पैसों को बचाने की कोशिश सफल नहीं होगी, बल्कि कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. इसके अलावा घरवालों के साथ मन-मुटाव भी रहेंगे.

7 / 7
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.